जयपुर : कोरोना वायरस को लेकर जहां देशभर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं राजस्थान का जयपुर फिलहाल राहत की सांस ले रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी जयपुर में भर्ती दो इतालवी टूरिस्ट में से फीमेल इतालवी पर्यटक का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं मेल पर्यटक भी रिकवर हो रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर जहां अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बन पाया है. वहीं जयपुर के डॉक्टर्स ने बिना वैक्सीन के इलाज को संभव किया है. जयपुर के डॉक्टर्स ने एचआईवी, स्वाइन फ्लू और मलेरिया ड्रग्स का इस्तेमाल करते हुए इतालवी मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया, जिसका परिणाम है कि इतालवी मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज को दिन में दो बार एचआईवी के दो ड्रग्स दिए गए, जिनका नाम लोपिनवीर 200एमजी और रिटोनावीर 50एमजी है. इसके साथ डॉक्टर्स ने मरीज को ओसेल्टमिविर ड्रग और क्लोरोक्विन ड्रग दिया, जो स्वाइन फ्लू और मलेरिया में कारगर माना जाता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत, 76 पहुंची संक्रमित लोगों की संख्या
एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीना ने बताया कि कोरोना मरीज रिकवर हो रहे हैं और दंपती का कोरोना नेगेटिव आ चुका है, जिसके बाद उन्हें आरयूएचएस में शिफ्ट किया गया है. 69 साल के इतालवी मरीज का इलाज जारी है. दुबई से जयपुर आया 85 साल के व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका इलाज किया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें पहले से किडनी, लिवर की परेशानी थी, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है.
राजस्थान में मौजूदा स्थिति
कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कुल 354 सैंपल्स लिए गए हैं. जिसमें से 343 की रिपोर्ट्स नेगेटिव पाई गई है और आठ सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. अभी तक तीन पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसमें से भी एक इलाज के दौरान नेगेटिव हो चुका है.