ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : प्रचार में जुटे नेता, ताक पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम - corona protocol violation in bihar

कोराना काल के दौरान बिहार में चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में चुनाव आयोग ने कई तरह के दिशानिर्देश दिए थे. इसके साथ ही कोरोना के लिए एक प्रोटोकॉल बनाया गया है, जिसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग की बात कही गई है, लेकिन इसके बाद भी चुनाव प्रचार में कोई भी नेता और पार्टी इस प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.

corona effect on bihar election
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 8:53 PM IST

पटना : कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. नीतीश कुमार से लेकर सुशील मोदी तक, तेजस्वी से लेकर जीतनराम मांझी तक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक अपने उम्मीदवारों को विधानसभा पहुंचा सके.

corona effect on bihar election
बिहार की चुनावी रैली में बड़ी संख्या में जुटे लोग

हालांकि, कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं, इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चाहे वह नीतीश की सभा हो या तेजस्वी की रैली, हर जगह नियम कानून को ताक पर रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

corona effect on bihar election
खुद नीतीश कुमार के आसपास आने वाले लोग नहीं पहन रहे फेस मास्क, शारीरिक दूरी भी नहीं

रैली में लोग नहीं लगा रहे मास्क

भले ही नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव आयोग ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं, उसी के तहत चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. रैली में आने वाले अधिकतर लोग न तो मास्क लगा रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो कर रहे हैं.

corona effect on bihar election
कोरोना महामारी के दौर में एक चुनावी रैली में तेजस्वी यादव

रैली में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

सबसे बड़ी बात ये है कि सीएम नीतीश की सभा हो या तेजस्वी की रैली, हर जगह नियमों को ताक पर रख कर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. सोशल डिस्टेसिंग के मानकों की साफ अनदेखी हो रही है. साथ ही चुनाव आयोग के कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का साफ उल्लंघन हो रहा है.

corona effect on bihar election
सुशील मोदी की सभा में जुटी भीड़ में शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

कोरोना के लिए प्रोटोकॉल

दरअसल, गृह विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, इनडोर या आउटडोर सभी तरह की रैलियों में मास्क पहनना अनिवार्य है. बंद हॉल में 200 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकते और साथ ही छह फीट की दूरी का पालन करना जरूरी है. रैलियों में गले मिलना और हाथ मिलाने से बचना चाहिए. आयोजकों को पेपर नैपकीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्थल पर उचित सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करना भी जरूरी है.

पटना : कोरोना काल में बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. नीतीश कुमार से लेकर सुशील मोदी तक, तेजस्वी से लेकर जीतनराम मांझी तक अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक अपने उम्मीदवारों को विधानसभा पहुंचा सके.

corona effect on bihar election
बिहार की चुनावी रैली में बड़ी संख्या में जुटे लोग

हालांकि, कोरोना काल में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइन जारी किए हैं, इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चाहे वह नीतीश की सभा हो या तेजस्वी की रैली, हर जगह नियम कानून को ताक पर रखकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

corona effect on bihar election
खुद नीतीश कुमार के आसपास आने वाले लोग नहीं पहन रहे फेस मास्क, शारीरिक दूरी भी नहीं

रैली में लोग नहीं लगा रहे मास्क

भले ही नेता दावा कर रहे हैं कि चुनाव आयोग ने जो गाइडलाइन जारी किए हैं, उसी के तहत चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. रैली में आने वाले अधिकतर लोग न तो मास्क लगा रहे हैं, न ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो कर रहे हैं.

corona effect on bihar election
कोरोना महामारी के दौर में एक चुनावी रैली में तेजस्वी यादव

रैली में नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

सबसे बड़ी बात ये है कि सीएम नीतीश की सभा हो या तेजस्वी की रैली, हर जगह नियमों को ताक पर रख कर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. सोशल डिस्टेसिंग के मानकों की साफ अनदेखी हो रही है. साथ ही चुनाव आयोग के कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का साफ उल्लंघन हो रहा है.

corona effect on bihar election
सुशील मोदी की सभा में जुटी भीड़ में शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन

कोरोना के लिए प्रोटोकॉल

दरअसल, गृह विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, इनडोर या आउटडोर सभी तरह की रैलियों में मास्क पहनना अनिवार्य है. बंद हॉल में 200 लोगों से अधिक एकत्र नहीं हो सकते और साथ ही छह फीट की दूरी का पालन करना जरूरी है. रैलियों में गले मिलना और हाथ मिलाने से बचना चाहिए. आयोजकों को पेपर नैपकीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही स्थल पर उचित सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करना भी जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.