ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 103 मौतें, देशभर में करीब दो लाख लोग संक्रमित - guidelines for unlock 1

etv bharat
भारत में कोरोना महामारी
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 9:07 PM IST

21:06 June 02

मणिपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 

मणिपुर में चार और लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 89 हो गई है, जिसमें 75 सक्रिय मामले शामिल हैं.

21:03 June 02

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 29 मौतें, 415 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटों में गुजरात में 29 मौतें हुई हैं और 415 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,632 हो गई, जिनमें 11,894 ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 1092 लोगों की मौत हो चुकी है. 

20:37 June 02

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य में 2,287 लोग संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 72,300 हो गई. आज 1,225 लोगों डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 31,333 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं. 

20:30 June 02

जम्मू-कश्मीर में 117 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में 117 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. कश्मीर डिवीजन से 77 और जम्मू डिवीजन से 40 मामले मिले हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 2718 हो गए हैं. जिनमें 1732 सक्रिय मामले शामिल हैं.

20:27 June 02

हरियाणा में 2652 लोग कोरोना संक्रमित

हरियाणा में आज 296 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2652 हो गई है. यह जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:17 June 02

गोवा में छह और लोग संक्रमित, कुल संख्या 79

राज्य में छह नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 79 हो गई है. इनमें 22 सक्रिय मामले और 57 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.

20:15 June 02

केरल में पिछले 24 घंटे में 86 लोग संक्रमित

केरल से पिछले 24 घंटे में 86 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में राज्य में 774 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की 1412 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी

20:14 June 02

पंजाब में आए 41 नए मामले 

पंजाब में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2342 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:02 June 02

एएआई के चार अधिकारी संक्रमित, कार्यालय सील

दिल्ली में भारतीय विमानपत्तम प्राधिकरण (एएआई) के चार अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद राजीव गांधी भवन में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्यालय को चार जून तक सील कर दिया गया है.

18:24 June 02

हिमाचल प्रदेश में 345 लोग संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के पांच नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 345 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:22 June 02

तमिलनाडु में कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,091 नए मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 24,586 केस सामने आ चुके हैं और 197 लोगों की मौत हुई है. अब कुल 10,680 एक्टिव केस हैं जबकि 13,706 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान डिस्चार्ज किए गए 536 लोग शामिल हैं.

18:21 June 02

49 फीसदी के करीब रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या के साथ रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. रिकवरी रेट 49% के आसपास पहुंच गया है, जो राहत देने वाली बात है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दी. 

17:00 June 02

धारावी में 25 नए मामले 

मुंबई के धारावी इलाके में आज 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1830 हो गई है, मरने वालों की संख्या 71 है. यह बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

16:59 June 02

असम में 1,513 लोग संक्रमित

असम में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,513 हो गई है, जिनमें 1,182 सक्रिय मामले, 324 डिस्चार्ज और चार मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी. 

15:12 June 02

मणिपुर में 85 लोग कोरोना संक्रमित

मणिपुर में कोरोना से और दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब मणिपुर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85 हो गई हैं. इनमें 74 मामले सक्रिय हैं.

15:10 June 02

झारखंड में 675 लोग संक्रमित 

झारखंड में अब तक 675 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 296 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में 374 मामले सक्रिय है और पांच की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:08 June 02

उत्तराखंड में 41 और लोग संक्रमित

उत्तराखंड में 41 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 999 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 7 पर है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

14:05 June 02

etv bharat
बेलूर मठ

बेलूर मठ को 15 जून से खोलने की तैयारी

कोरोना संकट के बीच अनलॉक-1 के तहत पश्चिम बंगाल के हाबड़ा स्थित बेलूर मठ को 15 जून से जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है. बेलूर मठ और रामकृष्ण मिशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित लॉकडाउन नियमों को ध्यान में रखते हुए, बेलूर मठ और रामकृष्ण मिशन की सभी शाखाओं को मार्च के अंतिम सप्ताह में बंद कर दिया गया था.

13:52 June 02

ख्यातिनाम सर्जन डॉ. चितरंजन भावे की कोरोना से मौत

मुंबई के जाने-माने सर्जन और कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉक्टर चितरंजन भावे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. डॉ. भावे ने रहेजा अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगी की आपातकालीन सर्जरी की थी. बाद में वह भी संक्रमित पाए गए. लेकिन उसी अस्पताल में बिस्तर पाने के लिए उन्हें 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. अंततः इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:46 June 02

etv bharat
मुंबई में चल रही शूटिंग की तैयारी.

महाराष्ट्र में 20 जून से ही शुरू हो पाएगी वास्तविक शूटिंग

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित पूरे राज्य में फिल्मों की शूटिंग की सशर्त अनुमति दे दी है. हालांकि लॉकडाउन की स्थिति में ढील देते हुए वास्तविक शूटिंग 20 जून को शुरू होने की संभावना है. यह बात फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने स्पष्ट की है. हालांकि सरकार ने शूटिंग पांच जून से शुरू करने का आदेश दिया है. लेकिन महासंघ ने कहा है कि अनुमति के साथ वास्तविक शूटिंग कम से कम 20 जून से शुरू होगी.

09:11 June 02

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 82 नए केस दर्ज

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 82 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,200 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 64 मौतें हुई हैं. मंगलवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार आंध्र में फिलहाल 927 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य सरकार ने अब तक 12,613 नमूनों की जांच की है.

08:47 June 02

देशभर में कोरोना से 5,598 मौतें, 24 घंटे में 8,171 नए मामले : केंद्र सरकार

corona in india
भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8171 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 जून की सुबह करीब 9 बजे जारी आंकड़ों में बताया कि कुल मामलों के दृष्टिकोण से भारत में अब तक 1,98,706 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं.

07:52 June 02

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

नई दिल्ली के साउथ जिले में स्थित बत्रा अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने रविवार को अस्पताल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्रमित बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 63 साल का बुजुर्ग अपने परिवार के साथ मीठापुर की हरिजन बस्ती में रहता था. बुजुर्ग लंबे समय से किड़नी का मरीज था और बत्रा अस्पताल से ही अपना उपचार करवा रहा था. 20 मई को वह अस्पताल में डायलिसिस के लिए आया था, जहां जांच में पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है. जिसके बाद अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया. 31 मई की शाम करीब 4 बजे अपने कमरे के पंखे से लटकता हुआ बुजुर्ग का शव मिला.

07:38 June 02

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 70 हजार के पार

maharashtra
कोरोना मामलों के दृष्टिकोण से महाराष्ट्र की स्थिति

07:11 June 02

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी के कारण मौत का तांडव जारी है. दो जून की सुबह लगभग सात बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 1.98 लाख से अधिक हो गई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं, जबकि तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. संक्रमण के कुल मामलों के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है. 

पिछले कुछ दिनों से देशभर में प्रतिदिन आठ हजार से अधिक केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. कुल 1.98 मामलों में से 97,581 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं. ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 95,527 है.

21:06 June 02

मणिपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 

मणिपुर में चार और लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 89 हो गई है, जिसमें 75 सक्रिय मामले शामिल हैं.

21:03 June 02

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 29 मौतें, 415 नए मामले दर्ज

गुजरात में पिछले 24 घंटों में गुजरात में 29 मौतें हुई हैं और 415 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,632 हो गई, जिनमें 11,894 ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से 1092 लोगों की मौत हो चुकी है. 

20:37 June 02

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 103 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 103 लोगों की मौत हो गई. वहीं राज्य में 2,287 लोग संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 72,300 हो गई. आज 1,225 लोगों डिस्चार्ज किया गया. राज्य में 31,333 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं. 

20:30 June 02

जम्मू-कश्मीर में 117 नए मामले दर्ज

जम्मू और कश्मीर में 117 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. कश्मीर डिवीजन से 77 और जम्मू डिवीजन से 40 मामले मिले हैं. केंद्र शासित प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 2718 हो गए हैं. जिनमें 1732 सक्रिय मामले शामिल हैं.

20:27 June 02

हरियाणा में 2652 लोग कोरोना संक्रमित

हरियाणा में आज 296 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2652 हो गई है. यह जानकारी हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

20:17 June 02

गोवा में छह और लोग संक्रमित, कुल संख्या 79

राज्य में छह नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 79 हो गई है. इनमें 22 सक्रिय मामले और 57 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं.

20:15 June 02

केरल में पिछले 24 घंटे में 86 लोग संक्रमित

केरल से पिछले 24 घंटे में 86 नए मामले सामने आए हैं. वर्तमान में राज्य में 774 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की 1412 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी

20:14 June 02

पंजाब में आए 41 नए मामले 

पंजाब में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2342 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

19:02 June 02

एएआई के चार अधिकारी संक्रमित, कार्यालय सील

दिल्ली में भारतीय विमानपत्तम प्राधिकरण (एएआई) के चार अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद राजीव गांधी भवन में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कार्यालय को चार जून तक सील कर दिया गया है.

18:24 June 02

हिमाचल प्रदेश में 345 लोग संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के पांच नए मामले पाए गए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 345 हो गई है. वहीं राज्य में इस महामारी से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 

18:22 June 02

तमिलनाडु में कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 1,091 नए मामले सामने आए और इस दौरान 13 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 24,586 केस सामने आ चुके हैं और 197 लोगों की मौत हुई है. अब कुल 10,680 एक्टिव केस हैं जबकि 13,706 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 24 घंटे के दौरान डिस्चार्ज किए गए 536 लोग शामिल हैं.

18:21 June 02

49 फीसदी के करीब रिकवरी रेट

कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या के साथ रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. रिकवरी रेट 49% के आसपास पहुंच गया है, जो राहत देने वाली बात है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दी. 

17:00 June 02

धारावी में 25 नए मामले 

मुंबई के धारावी इलाके में आज 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1830 हो गई है, मरने वालों की संख्या 71 है. यह बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.

16:59 June 02

असम में 1,513 लोग संक्रमित

असम में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1,513 हो गई है, जिनमें 1,182 सक्रिय मामले, 324 डिस्चार्ज और चार मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने यह जानकारी दी. 

15:12 June 02

मणिपुर में 85 लोग कोरोना संक्रमित

मणिपुर में कोरोना से और दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. अब मणिपुर में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85 हो गई हैं. इनमें 74 मामले सक्रिय हैं.

15:10 June 02

झारखंड में 675 लोग संक्रमित 

झारखंड में अब तक 675 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें 296 मरीज ठीक हो गए हैं. राज्य में 374 मामले सक्रिय है और पांच की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:08 June 02

उत्तराखंड में 41 और लोग संक्रमित

उत्तराखंड में 41 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 999 हो गई है. मरने वालों का आंकड़ा 7 पर है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

14:05 June 02

etv bharat
बेलूर मठ

बेलूर मठ को 15 जून से खोलने की तैयारी

कोरोना संकट के बीच अनलॉक-1 के तहत पश्चिम बंगाल के हाबड़ा स्थित बेलूर मठ को 15 जून से जनता के लिए खोलने की तैयारी चल रही है. बेलूर मठ और रामकृष्ण मिशन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित लॉकडाउन नियमों को ध्यान में रखते हुए, बेलूर मठ और रामकृष्ण मिशन की सभी शाखाओं को मार्च के अंतिम सप्ताह में बंद कर दिया गया था.

13:52 June 02

ख्यातिनाम सर्जन डॉ. चितरंजन भावे की कोरोना से मौत

मुंबई के जाने-माने सर्जन और कान-नाक-गला विशेषज्ञ डॉक्टर चितरंजन भावे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. डॉ. भावे ने रहेजा अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार कोरोना रोगी की आपातकालीन सर्जरी की थी. बाद में वह भी संक्रमित पाए गए. लेकिन उसी अस्पताल में बिस्तर पाने के लिए उन्हें 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. अंततः इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

09:46 June 02

etv bharat
मुंबई में चल रही शूटिंग की तैयारी.

महाराष्ट्र में 20 जून से ही शुरू हो पाएगी वास्तविक शूटिंग

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित पूरे राज्य में फिल्मों की शूटिंग की सशर्त अनुमति दे दी है. हालांकि लॉकडाउन की स्थिति में ढील देते हुए वास्तविक शूटिंग 20 जून को शुरू होने की संभावना है. यह बात फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने स्पष्ट की है. हालांकि सरकार ने शूटिंग पांच जून से शुरू करने का आदेश दिया है. लेकिन महासंघ ने कहा है कि अनुमति के साथ वास्तविक शूटिंग कम से कम 20 जून से शुरू होगी.

09:11 June 02

आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 82 नए केस दर्ज

आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 82 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 3,200 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 64 मौतें हुई हैं. मंगलवार को पूर्वाह्न नौ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार आंध्र में फिलहाल 927 लोगों का इलाज चल रहा है और 2,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य सरकार ने अब तक 12,613 नमूनों की जांच की है.

08:47 June 02

देशभर में कोरोना से 5,598 मौतें, 24 घंटे में 8,171 नए मामले : केंद्र सरकार

corona in india
भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण से जुड़े आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8171 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 जून की सुबह करीब 9 बजे जारी आंकड़ों में बताया कि कुल मामलों के दृष्टिकोण से भारत में अब तक 1,98,706 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं.

07:52 June 02

कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या

नई दिल्ली के साउथ जिले में स्थित बत्रा अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने रविवार को अस्पताल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अस्पताल के कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्रमित बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 63 साल का बुजुर्ग अपने परिवार के साथ मीठापुर की हरिजन बस्ती में रहता था. बुजुर्ग लंबे समय से किड़नी का मरीज था और बत्रा अस्पताल से ही अपना उपचार करवा रहा था. 20 मई को वह अस्पताल में डायलिसिस के लिए आया था, जहां जांच में पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है. जिसके बाद अस्पताल में ही भर्ती कर लिया गया. 31 मई की शाम करीब 4 बजे अपने कमरे के पंखे से लटकता हुआ बुजुर्ग का शव मिला.

07:38 June 02

महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 70 हजार के पार

maharashtra
कोरोना मामलों के दृष्टिकोण से महाराष्ट्र की स्थिति

07:11 June 02

कोरोना वायरस लाइव

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी के कारण मौत का तांडव जारी है. दो जून की सुबह लगभग सात बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में 5,598 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 1.98 लाख से अधिक हो गई है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए हैं, जबकि तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है. संक्रमण के कुल मामलों के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तीसरे नंबर पर है. 

पिछले कुछ दिनों से देशभर में प्रतिदिन आठ हजार से अधिक केस रिपोर्ट किए जा रहे हैं. कुल 1.98 मामलों में से 97,581 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं. ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 95,527 है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.