मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 1,666 पर पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं. इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार, पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो, कल्याण-डोंबीवली, वसई-विरार, पुणे,अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं.
राज्य में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
विभाग के अनुसार कल शुक्रवार तक 33,093 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की पहचान हेतु धारावी में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.