मुंबई : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,982 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी कि रविवार को राज्य में 22 संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है.
मुंबई में सबसे अधिक 16 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा पुणे में तीन, नवी मुंबई में दो और सोलापुर में एक रोगी ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं हैं. अधिकारी ने कहा, '22 मृतकों में से 15 की आयु 40 से 60 के बीच थी, जबकि छह की उम्र 60 साल से अधिक थी.'
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर से पिछले 24 घंटे में 308 नए केस सामने आए. वहीं देशभर में 35 लोगों की संक्रमण के कारण मैत भी हुई. भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है और मरने वालों की संख्या 308 हो गई है. बता दें कि कुल संक्रमितों में से 7987 का इलाज चल रहा है और 854 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.