नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों और नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 24 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लगभग 2 करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन सौंपकर उनसे कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह करेगा.
इस संबंध में कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा है कि भारत के लाखों किसान सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि कानूनों का ठंड के मौसम में विरोध कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का उद्देश्य किसानों के हितों को चुने हुए क्रोनी कैपिटलिस्ट के हाथों में सौंपना है.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले किसानों को पूर्व सूचना और शांतिपूर्ण इरादे से विरोध करने के बावजूद पिछले 27 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया गया है.