ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : सीट शेयरिंग पर कांग्रेस हाईकमान नाखुश - हाईकमान नाखुश

दरअसल, 243 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने इस बार 80 से ज्यादा सीटों की मांग रखी थी. आरजेडी भी करीब 150 सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. ऐसे में अब आरजेडी ने कांग्रेस को दो टूक जवाब देते हुए अंतिम फॉर्मूला दे दिया है.

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 10:58 AM IST

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. तीन चरण में बिहार में मतदान होना है. अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों का लिस्ट नहीं जारी किया है. महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है.

महागठबंधन को छोड़कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मंगलवार को अलग हो गई. इसके बाद आरजेडी ने कांग्रेस को जिद छोड़ने की अपील की है. आरजेडी ने कहा कि हठधर्मिता में नुकसान ना हो जाए.

बिहार विधानसभा चुनाव

इधर, सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने कांग्रेस को 58 विधानसभा सीटें और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र देने का फॉर्मूला दिया है. हालांकि, कांग्रेस 70 से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है.

सीट शेयरिंग को लेकर फंसा है पेंच
राजद के साथ सीट शेयरिंग मामले को लेकर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार किया. लेकिन साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी में पहले से यह परंपरा रही है कि आलाकमान ही उम्मीदवारों का चयन करता है. निश्चित तौर पर उसी को लेकर हम आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं.

ज्यादा सीट लेने पर अड़ी है कांग्रेस
महागठबंधन में कांग्रेस प्रमुख घटक है. लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही है कि राजद ने विधानसभा चुनाव में उन्हें 58 सीट देने की बात कही है और कांग्रेस नेता इससे ज्यादा सीट लेने पर अड़े हुए हैं. उसी मामले को लेकर आज मदन मोहन झा दिल्ली रवाना हुए हैं. अब देखना यह है कि कांग्रेस के आलाकमान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या निर्णय लेती है.

बिहार के शीर्ष नेताओं को बुलाया दिल्ली

इस बीच, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने बिहार इकाई और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता को सीटों पर अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष हैं और कोई भी फैसला कांग्रेस पार्टी में आलाकमान लेता है. निश्चित तौर पर चुनाव का वक्त है और आलाकमान से मिलने ही हम दिल्ली जा रहे हैं.

पढ़ें :- मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे पटना, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

वहीं, बिहार की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की स्क्रीनिंग कमेटी भी बुधवार दोपहर 3 बजे बैठक करेगी.

क्या है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

सूत्रों की माने तो आरजेडी 243 सीटों में से करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस को करीब 70 सीटें मिलेंगी और वाम दलों को लगभग 20 सीटें दी जाएंगी.

लेफ्ट को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद

दूसरी तरफ लेफ्ट सूत्रों की माने तो, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई एमएल कुल मिलाकर 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन वाले महागठबंधन से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.

मांझी और कुशवाहा हो चुके हैं अलग

बता दें कि हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं. मांझी नीतीश कुमार से जाकर मिल गए और कुशवाहा अब बीएसपी के साथ गठबंधन में बिहार का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में महागठबंधन के दूसरे घटक दल वामपंथी पार्टियों को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो चुकी है. तीन चरण में बिहार में मतदान होना है. अभी तक किसी भी पार्टी ने उम्मीदवारों का लिस्ट नहीं जारी किया है. महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंस गया है.

महागठबंधन को छोड़कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मंगलवार को अलग हो गई. इसके बाद आरजेडी ने कांग्रेस को जिद छोड़ने की अपील की है. आरजेडी ने कहा कि हठधर्मिता में नुकसान ना हो जाए.

बिहार विधानसभा चुनाव

इधर, सूत्रों का कहना है कि आरजेडी ने कांग्रेस को 58 विधानसभा सीटें और वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र देने का फॉर्मूला दिया है. हालांकि, कांग्रेस 70 से अधिक सीटों की मांग पर अड़ी है.

सीट शेयरिंग को लेकर फंसा है पेंच
राजद के साथ सीट शेयरिंग मामले को लेकर उन्होंने कुछ बोलने से इंकार किया. लेकिन साफ-साफ कहा कि हमारी पार्टी में पहले से यह परंपरा रही है कि आलाकमान ही उम्मीदवारों का चयन करता है. निश्चित तौर पर उसी को लेकर हम आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं.

ज्यादा सीट लेने पर अड़ी है कांग्रेस
महागठबंधन में कांग्रेस प्रमुख घटक है. लेकिन जिस तरह से खबरें आ रही है कि राजद ने विधानसभा चुनाव में उन्हें 58 सीट देने की बात कही है और कांग्रेस नेता इससे ज्यादा सीट लेने पर अड़े हुए हैं. उसी मामले को लेकर आज मदन मोहन झा दिल्ली रवाना हुए हैं. अब देखना यह है कि कांग्रेस के आलाकमान महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर क्या निर्णय लेती है.

बिहार के शीर्ष नेताओं को बुलाया दिल्ली

इस बीच, कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि हाईकमान ने बिहार इकाई और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता को सीटों पर अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली बुलाया गया है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश अध्यक्ष हैं और कोई भी फैसला कांग्रेस पार्टी में आलाकमान लेता है. निश्चित तौर पर चुनाव का वक्त है और आलाकमान से मिलने ही हम दिल्ली जा रहे हैं.

पढ़ें :- मुख्य चुनाव आयुक्त पहुंचे पटना, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

वहीं, बिहार की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की स्क्रीनिंग कमेटी भी बुधवार दोपहर 3 बजे बैठक करेगी.

क्या है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

सूत्रों की माने तो आरजेडी 243 सीटों में से करीब 150 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस को करीब 70 सीटें मिलेंगी और वाम दलों को लगभग 20 सीटें दी जाएंगी.

लेफ्ट को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद

दूसरी तरफ लेफ्ट सूत्रों की माने तो, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई एमएल कुल मिलाकर 30 से 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन वाले महागठबंधन से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है.

मांझी और कुशवाहा हो चुके हैं अलग

बता दें कि हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी और आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन का साथ छोड़ चुके हैं. मांझी नीतीश कुमार से जाकर मिल गए और कुशवाहा अब बीएसपी के साथ गठबंधन में बिहार का चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में महागठबंधन के दूसरे घटक दल वामपंथी पार्टियों को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.