ETV Bharat / bharat

कमलनाथ मामले में चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी कांग्रेस : तन्खा

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है. इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रतिक्रिया दी है.

tankha
tankha
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 11:04 PM IST

इंदौर : मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनावों के लिए मतदान से महज चार दिन पहले निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को सवाल उठाए. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस इस कदम के खिलाफ शीर्ष न्यायालय का दरवाजा शीघ्र ही खटखटाने जा रही है.

उपचुनाव के सिलसिले में यहां आए तन्खा ने बताया, हम निर्वाचन आयोग द्वारा कमलनाथ के कांग्रेस के स्टार प्रचारक के दर्जे को रद्द किए जाने के खिलाफ जल्द से जल्द उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, अगर किसी नेता के चुनावी भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो निर्वाचन आयोग उसके द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने पर कुछ समय के लिए रोक लगा सकता है। लेकिन किसी भी नेता को उसकी राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करना या इससे बाहर करना इस आयोग का काम ही नहीं है.

तन्खा ने पूछा, किसी भी सियासी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग कैसे तय कर सकता है?

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि कमलनाथ द्वारा आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उन्हें जारी सलाह की पूरी तरह अवहेलना किए जाने पर मध्य प्रदेश विधानसभा के वर्तमान उप चुनावों के लिए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है.

पढ़ें :- चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचार का तमगा छीना, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

गौरतलब है कि वरिष्ठ राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के एक साथ इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में चले जाने से कमलनाथ सरकार का 20 मार्च को पतन हो गया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भाजपा 23 मार्च को सत्ता में लौट आई थी.

सियासी तख्तापलट के सात महीने बाद राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवम्बर को उप चुनावों के लिए मतदान होना है.

दलित समुदाय की भाजपा नेता इमरती देवी पर कथित अभद्र टिप्पणी के बाद से 73 वर्षीय कांग्रेस नेता कमलनाथ राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के निशाने पर चल रहे हैं.

इंदौर : मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनावों के लिए मतदान से महज चार दिन पहले निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द किए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को सवाल उठाए. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस इस कदम के खिलाफ शीर्ष न्यायालय का दरवाजा शीघ्र ही खटखटाने जा रही है.

उपचुनाव के सिलसिले में यहां आए तन्खा ने बताया, हम निर्वाचन आयोग द्वारा कमलनाथ के कांग्रेस के स्टार प्रचारक के दर्जे को रद्द किए जाने के खिलाफ जल्द से जल्द उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, अगर किसी नेता के चुनावी भाषण से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता है, तो निर्वाचन आयोग उसके द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने पर कुछ समय के लिए रोक लगा सकता है। लेकिन किसी भी नेता को उसकी राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल करना या इससे बाहर करना इस आयोग का काम ही नहीं है.

तन्खा ने पूछा, किसी भी सियासी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग कैसे तय कर सकता है?

इससे पहले, निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा कि कमलनाथ द्वारा आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन और उन्हें जारी सलाह की पूरी तरह अवहेलना किए जाने पर मध्य प्रदेश विधानसभा के वर्तमान उप चुनावों के लिए उनका स्टार प्रचारक का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है.

पढ़ें :- चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचार का तमगा छीना, कांग्रेस जाएगी कोर्ट

गौरतलब है कि वरिष्ठ राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरपरस्ती में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के एक साथ इस्तीफा देकर भाजपा के पाले में चले जाने से कमलनाथ सरकार का 20 मार्च को पतन हो गया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में भाजपा 23 मार्च को सत्ता में लौट आई थी.

सियासी तख्तापलट के सात महीने बाद राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवम्बर को उप चुनावों के लिए मतदान होना है.

दलित समुदाय की भाजपा नेता इमरती देवी पर कथित अभद्र टिप्पणी के बाद से 73 वर्षीय कांग्रेस नेता कमलनाथ राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के निशाने पर चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.