ETV Bharat / bharat

गुहा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार- पीएम की लोकप्रियता लगातार कम हो रही

जाने माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस ने पीएम पर वार करते हुए कहा है कि केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है.

congress-targets-ramchandra-guha-on-his-previou-remark-over-rahul-gandhi
रामचंद्र गुहा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 12:00 AM IST

नई दिल्ली : इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है और अगर 2024 में केरल के लोग उनको दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा.

इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री मोदी ही लगातार गलतियां कर रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस बाबत ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इतने समय में ही उनकी लोकप्रियता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है.

तारिक अनवर की ईटीवी भारत से बातचीत

तारिक अनवर ने कहा, 'इस देश में लोकतंत्र है और जनता के फैसले का हम समर्थन करते हैं, लेकिन इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया. पर उन्होंने इस देश की मूल समस्याओं का हल निकालने की जगह नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसी गलतियां की है.'

अपने विवादास्पद बयान में गुहा में कहा था कि 'खानदान की पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है और केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है.'

पढ़ें : इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम

इस बयान के बाद सफाई पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने कहा केरल की जनता ने राहुल गांधी को चुना है और वे लगातार वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी की पराजय का दावा किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हारने के बाद यह साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा की लोकप्रियता देश में कम होती जा रही है और इसी का परिणाम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की हार होगी.

नई दिल्ली : इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था केरल के लोगों ने उन्हें चुनकर विनाशकारी काम किया है और अगर 2024 में केरल के लोग उनको दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा.

इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री मोदी ही लगातार गलतियां कर रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने इस बाबत ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हुए छह महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन इतने समय में ही उनकी लोकप्रियता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है.

तारिक अनवर की ईटीवी भारत से बातचीत

तारिक अनवर ने कहा, 'इस देश में लोकतंत्र है और जनता के फैसले का हम समर्थन करते हैं, लेकिन इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया. पर उन्होंने इस देश की मूल समस्याओं का हल निकालने की जगह नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसी गलतियां की है.'

अपने विवादास्पद बयान में गुहा में कहा था कि 'खानदान की पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है और केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है.'

पढ़ें : इतिहासकार रामचंद्र गुहा बोले- राहुल गांधी को सांसद बना केरल ने किया विनाशकारी काम

इस बयान के बाद सफाई पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने कहा केरल की जनता ने राहुल गांधी को चुना है और वे लगातार वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी की पराजय का दावा किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हारने के बाद यह साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा की लोकप्रियता देश में कम होती जा रही है और इसी का परिणाम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी की हार होगी.

Intro:नई दिल्ली: हाल ही में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था केरल के लोगों ने उनको चुनकर विनाशकारी काम किया है और अगर 2024 में केरल के लोग उनको दोबारा चुनने की गलती करेंगे तो इसका फायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही मिलेगा। इसके जवाब में कांग्रेस पार्टी ने उल्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री मोदी ही लगातार गलतियां कर रहे हैं।


Body: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हुए 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन इतने समय में ही उनकी लोकप्रियता लगातार कम होती हुई नजर आ रही है। इस देश में लोकतंत्र है और जनता के फैसले का हम समर्थन करते हैं लेकिन इस देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया पर उन्होंने इस देश की मूल समस्याओं का हल निकालने की जगह नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी जैसी गलतियां की है।

अपने विवादास्पद बयान में इतिहासकार रामचंद्र गुहा में कहा था कि "खानदान की पांचवीं पीढ़ी के राहुल गांधी के पास भारतीय राजनीति में कठोर परिश्रमी और खुद मुकाम बनाने वाले नरेंद्र मोदी के सामने कोई मौका नहीं है और केरल के लोगों ने कांग्रेस नेता को संसद के लिए चुनकर विनाशकारी कार्य किया है।"

इस बयान के बाद अपनी सफाई पेश करते हुए कांग्रेस पार्टी के नेता तारिक अनवर ने कहा केरल की जनता ने राहुल गांधी को चुना है और वे लगातार वहां के विकास के लिए काम कर रहे हैं।

आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भी तारिक अनवर ने भारतीय जनता पार्टी बिहार का दावा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव हारने के बाद यह साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा की लोकप्रियता देश में कम होती जा रही है और इसी का परिणाम आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी की हार होगी।


Conclusion:*संजय राउत का बयान*
अपने तीखे बयानों के लिए लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले शिवसेना के नेता संजय राउत ने सिर्फ एक बार वीर सावरकर पर बयान देकर कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है।

अपने हाल ही के बयान में संजय राउत ने कहा, "जो वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं वह चाहे किसी भी पार्टी के हो उन्हें सिर्फ 2 दिनों के लिए उसी अंडमान के सेल्यूलर जेल में रहना चाहिए जहां वीर सावरकर को रखा गया था तभी उन्हें देश के लिए किए गए उनके त्याग और योगदान का एहसास होगा।"

विचारधाराओं में अंतर होने के कारण कांग्रेस और शिवसेना के गठबंधन पर हमेशा से सब के सवाल खड़े हुए हैं लेकिन संजय राऊत के लगातार बयान आने के कारण एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है। हालांकि इस बारे में कांग्रेस ने आपसे अपना पक्ष साफ करते हुए कहा है कि यह संजय राऊत की अपनी निजी राय है और उनके किसी भी बयान का गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कांग्रेस के सांसद पीएल पुनिया ने कहा की महाराष्ट्र का गठबंधन वहां के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के मुताबिक हुआ है संजय राऊत ने जो भी कहा वह उनकी अपनी निजी विचारधारा है अरे अपनी बात कहने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र है। आगे आने वाले दिनों में भी ऐसे कई मुद्दे आएंगे जिसमें दोनों पार्टियों की विचारधारा में फर्क रहेगा लेकिन उसका वहां की सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.