नई दिल्ली: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार द्वारा उत्तर भारत के युवाओं की योग्यता पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने मोदी सरकार के मंत्री गंगवार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा यह सरकार अपनी अक्षमता और नकारा पन को छुपाने के लिए उत्तर भारत के युवाओं को अयोग्य साबित कर रही है.
शुक्ला ने कहा सरकार ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन नए युवकों को रोजगार मिलने के बदले लोगों के रोजगार जा रहे हैं. अपनी इसी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने ऐसा बयान दिया है.
शुक्ला ने कहा कि मंत्री जी का यह बयान सरकार के स्किल इंडिया योजना की भी पोल खोल रहा है, जिसपर सरकार करोड़ों रुपये खर्च किए. उन्होंने पूछा कि आखिरकार स्किल इंडिया योजना से क्या फायदा हुआ.
कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ भाषण और विज्ञापन वाली सरकार है. ऑटो सेक्टर से लेकर तमाम क्षेत्रों में युवाओं के रोजगार जा रहे हैं .आर्थिक मंदी से देश जूझ रहा है. लेकिन इन तमाम संकटों से सरकार आंख मूंद रही है.
पढ़ें- बेरोजगारी विकल्प पर केंद्र सरकार कर रही है विचार: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार
शुक्ला ने कहा कि रुपए का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. दुखद यह है कि हमारा रुपया बांग्लादेश के टका से भी कमजोर होता जा रहा है. कांग्रेस को देश के हालात पर चिंता है .
उन्होंने आगे कहा कि ने कहा दुखद यह है कि सरकार देश की आर्थिक मंदी को स्वीकार भी नहीं कर पा रही है.