नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार के डर से बौखला गए हैं और घबराहट में अब अपनी जान का डर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री घबराहट में जाति और मजहब कार्ड खेल रहे हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी हार के भय से भयभीत प्रधानमंत्री ने अपनी जान को खतरा बताया था और अपनी जाति का भी जिक्र किया था.
उन्होंने कहा ठीक वैसे ही अब एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को हार का डर सता रहा है, इसलिए वह जाति का कार्ड खेल रहे हैं और जान का खतरा बता रहे हैं.
शर्मा ने कहा पांच साल पहले कांग्रेस पर आरोप लगाकर बीजेपी सत्ता में आई थी और अब उन्हें अपने पांच साल का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री अब भाग नहीं सकते. उन्हें 23 मई के बाद अपने किए का हिसाब देना पड़ेगा. उनकी हार तय है इसीलिए वे घबराहट में है.'
पढ़ेंः मोदी सरकार के समय भारत हर क्षेत्र में हुआ मजबूत: राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पांच साल पहले जो वादे किए थे उसके बारे में बताएं. वह बताएं कि उन्होंने इन पांच सालों में क्या-क्या किया. अब देश की जनता उनसे हिसाब मांग रही है.
आनंद शर्मा ने कहा कि जिस मोदी कार्यकाल में उधमपुर, पूरी और पुलवामा जैसे आतंकी हमले हुए वह प्रधानमंत्री झूठ बोलते हुए कह रहे हैं उनके कार्यकाल में आतंकी हमले बंद हो गए.
शर्मा ने कहा 'प्रधानमंत्री अपनी जान का डर दिखा रहे हैं. ऐसा डर न कभी इंदिरा गांधी ने दिखाया, ना राजीव गांधी ने, मनमोहन सिंह और वाजपेयी ने भी ऐसा नहीं किया. यह प्रधानमंत्री ढकोसला कर रहे हैं. सहानुभूति लेने के लिए जान का डर दिखा रहे हैं. नोटबंदी और जीएसटी से जो बेरोजगारी हुई जनता को उसका जवाब देने के बदले जाति और मजहब का कार्ड खेल रहे हैं. जो उन से सवाल करता है उसकी राष्ट्रभक्ति पर सवाल करते हैं .ऐसे प्रधानमंत्री को अब 23 मई के बाद जनता को हिसाब देना पड़ेगा.'