नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन की उम्मीद जताई है. राहुल का कहना है कि पार्टी दिल्ली में आप से 4+3 के फार्मूले पर आखिरी समय तक गठबंधन के लिए तैयार है. राहुल ने कहा कि आप ने हरियाणा में गठबंधन को लेकर जो शर्त रखी है, वो छोड़नी होगी.
आप के साथ गठबंधन के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि 4+3 के फार्मूले पर गठबंधन के लिए राजी थे लेकिन आप पार्टी ने हरियाणा के लिए शर्त रख दी. इस कारण गठबंध नहीं हो सका. उन्होंने आगे साथ आने की उम्मीद जताते हुए कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल शर्त छोड़ दें तो अभी भी गठबंधन हो सकता है.
पढ़ें-अभिनेता सनी देओल BJP में शामिल
राहुल ने बताया कि वे यूपी में भी सपा-बसपा के साथ गठबंधन करना चाहते थे लेकिन दोनों दल तैयार नहीं हुए. कांग्रेस दिल्ली से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.