नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल और प्रियंका गांधी का खिलाफ निम्न स्तर की टिपण्णी के लिए हनुमान बेनीवाल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सुरजेवाला ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि सोनिया और राहुल के विरुद्ध निम्न और घटिया स्तर की टिप्पणियों का इस्तेमाल करने के लिए पीएम मोदी सांसद हनुमान बेनीवाल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. हम इस तरह की गैरजिम्मेदाराना और भद्दी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं.'
पढ़ें- कोरोना को लेकर राहुल का तंज- टाइटैनिक के कैप्टन की तरह हर्षवर्धन का बयान
दरअसल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संस्थापक और नागौर (राजस्थान) सांसद बेनीवाल ने गुरुवार को लोकसभा में कहा था, 'इटली कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है, इसलिए मैंने सरकार से अनुरोध किया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी का कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया जाए, क्योंकि वह हाल ही में इटली से वापस आए हैं.'
बेनीवाल के इस बयान के बाद लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान स्पीकर ने बेनीवाल की इस टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं करने की बात कही.