ETV Bharat / bharat

आर्थिक हालातों पर कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन, 7 दिनों में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना

देश के आर्थिक हालातों पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी एक नवम्बर से आठ नवम्बर तक 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर पांच से 15 नवम्बर तक विरोध-प्रदर्शन भी करेगी. पढ़ें पूरा विवरण......

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:28 PM IST

आर्थिक हालातों पर कांग्रेस करेगी 7 दिनों में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस

नई दिल्ली : देश के आर्थिक हालात पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी एक से आठ नवम्बर तक 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर पांच से 15 नवम्बर तक विरोध-प्रदर्शन भी करेगी.

बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के 'संकट' को दूर करने के लिए कदम उठाने की बजाय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि क्या अब देश में BJP के लिए एक निजाम और विपक्ष के लिए दूसरा निजाम है?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है और यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है. निवेश टूट गया है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं और पूंजी नहीं है.'

शर्मा ने दावा किया, 'अगर सरकार के पास अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक करने के लिए कोई सोच और नीयत नहीं है तो आने वाले दिन देश के लिए और भी तकलीफदेह होंगे.'

पढे़ं : महाराष्ट्र चुनाव : 235 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं, 24 ही पहुंच सकीं विधानसभा

शर्मा ने कहा, 'सरकार ने इस वित्त वर्ष में करीब 24 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा था। पहले पांच महीने में सरकार अपने लक्ष्य से बहुत दूर नजर आ रही है.'

कांग्रेस के एक अकाउंटेंट के यहां आयकर विभाग की कथित छापेमारी की पृष्ठभूमि में शर्मा ने कहा, 'यह सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है. अब कांग्रेस के नेताओं के साथ ही उसके कर्मचारियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. जो देश लूटकर चले गये, उनसे इस सरकार को कोई मतलब नहीं है.'

चुनावी चंदे का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गत लोकसभा चुनाव में कुल खर्च का 60 फीसदी से अधिक भाजपा ने खर्च किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत को ठीक करने की बजाय यह सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है और विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें इससे जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए.

नई दिल्ली : देश के आर्थिक हालात पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी एक से आठ नवम्बर तक 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. साथ ही पार्टी इस मुद्दे पर पांच से 15 नवम्बर तक विरोध-प्रदर्शन भी करेगी.

बता दें कि कांग्रेस ने बीते दिनों आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के 'संकट' को दूर करने के लिए कदम उठाने की बजाय राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि क्या अब देश में BJP के लिए एक निजाम और विपक्ष के लिए दूसरा निजाम है?

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बहुत गंभीर है और यह राष्ट्रीय चिंता का विषय है. निवेश टूट गया है, लोगों की नौकरियां जा रही हैं और पूंजी नहीं है.'

शर्मा ने दावा किया, 'अगर सरकार के पास अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक करने के लिए कोई सोच और नीयत नहीं है तो आने वाले दिन देश के लिए और भी तकलीफदेह होंगे.'

पढे़ं : महाराष्ट्र चुनाव : 235 महिला प्रत्याशी मैदान में थीं, 24 ही पहुंच सकीं विधानसभा

शर्मा ने कहा, 'सरकार ने इस वित्त वर्ष में करीब 24 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य रखा था। पहले पांच महीने में सरकार अपने लक्ष्य से बहुत दूर नजर आ रही है.'

कांग्रेस के एक अकाउंटेंट के यहां आयकर विभाग की कथित छापेमारी की पृष्ठभूमि में शर्मा ने कहा, 'यह सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है. अब कांग्रेस के नेताओं के साथ ही उसके कर्मचारियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. जो देश लूटकर चले गये, उनसे इस सरकार को कोई मतलब नहीं है.'

चुनावी चंदे का उल्लेख करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि गत लोकसभा चुनाव में कुल खर्च का 60 फीसदी से अधिक भाजपा ने खर्च किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था की खराब हालत को ठीक करने की बजाय यह सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है और विरोधियों के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि अगर वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कोई चिंता है तो उन्हें इससे जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए.

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES45
CONG-AGITATIONS
Cong lines up vents to highlight Centre's failures
         New Delhi, Oct 29 (PTI) The opposition Congress has lined up several pressers across the country from November 1 to 8 to criticise the government's handling of the economy, and on the rising unemployment, farm crisis and RCEP, before launching an all-out agitation on the issues.
         Senior Congress leaders will address the press conferences in nearly 35 cities.
         Mallikarjun Kharge would hold a presser in Jaipur, Jairam Ramesh in Delhi, A K Antony in Thiruvanathapuram, Ghulam Nabi Azad in Hyderabad, Ambika Soni in Jammu, Ajay Maken in Lucknow, and Abhishek Singhvi in Raipur.
         Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot would address the media in Bangaluru, Manish Tewari in Chandigarh, Mukul Wasnik in Bhopal, Rajiv Shukla in Ranchi and Pawan Khera in Nagpur.
         The Congress plans to hold agitation in various parts of the country from November 5 to 15, during which it would take out protests to highlight the failures of the BJP-led government.
         The Congress is seeking to drive home the point that under the BJP, unemployment has touched a 45-year high, the economy is on a downturn, the trouble faced by farmers and against the proposed Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP).
         The Congress says 16-country trade pact is not good for India. PTI SKC SKC
ABH
ABH
10292100
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.