ETV Bharat / bharat

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज, नेता चुने जाने की संभावना

आज कांग्रेस के संसद के लिए निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक है. इससे पहले 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके दौरान राहुल ने इस्तीफा देने की बात कही थी.

शनिवार को होगी कांग्रेस संसदीय दल की बैठक
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 7:00 AM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक आज होगी, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का नेता चुने जाने की संभावना है.

सूत्रों ने बताया कि सीपीपी की अध्यक्षता अभी सोनिया गांधी कर रही हैं और पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि सीपीपी की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी, जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए रणनीति भी तय की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,17वीं लोकसभा के गठन के बाद अपनी पहली बैठक में कांग्रेस सांसद निचले सदन में अपने नेता का चुनाव भी कर सकते हैं.

पढ़ेंः बेरोजगारी दर 45 साल में सर्वाधिक, सरकारी आंकड़ों में हुई पुष्टि

उन्होंने कहा कि बीते 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे. कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

आपको बता दें, कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही उनके इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर चुकी है और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें पार्टी के हर स्तर पर ढांचागत बदलाव लाने के लिए अधिकृत किया है.

नई दिल्लीः कांग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक आज होगी, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का नेता चुने जाने की संभावना है.

सूत्रों ने बताया कि सीपीपी की अध्यक्षता अभी सोनिया गांधी कर रही हैं और पार्टी के सभी 52 लोकसभा सांसद बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य भी हिस्सा लेंगे.

उन्होंने बताया कि सीपीपी की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी, जिसमें संसद के आगामी सत्र के लिए रणनीति भी तय की जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,17वीं लोकसभा के गठन के बाद अपनी पहली बैठक में कांग्रेस सांसद निचले सदन में अपने नेता का चुनाव भी कर सकते हैं.

पढ़ेंः बेरोजगारी दर 45 साल में सर्वाधिक, सरकारी आंकड़ों में हुई पुष्टि

उन्होंने कहा कि बीते 25 मई को हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद यह पहली आधिकारिक बैठक होगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे. कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

आपको बता दें, कांग्रेस कार्यसमिति पहले ही उनके इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर चुकी है और सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर उन्हें पार्टी के हर स्तर पर ढांचागत बदलाव लाने के लिए अधिकृत किया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL107
CONG-CPP-MEET
CPP to meet on Saturday, likely to elect leader
         New Delhi, May 31 (PTI) Newly-elected Lok Sabha MPs of the Congress will meet for the first time on Saturday and are likely to elect the leader of the Congress Parliamentary Party (CPP).
         The CPP is currently chaired by Sonia Gandhi and all 52 Lok Sabha MPs will be present at the meeting, besides its members in the Rajya Sabha, sources said.
         The meeting will be held in the central hall of Parliament and MPs will also chalk out its strategy for the upcoming session of Parliament, they said.
         In its first meeting after the constitution of the 17th Lok Sabha, the Congress MPs are also likely to elect their leader in the Lower House, the sources said.
         They said this will be the first official meeting that Congress president Rahul Gandhi will attend after the meeting of the party's working committee held on May 25, where he offered to quit as Congress chief.
         The CWC has already rejected his offer to resign and unanimously passed a resolution authorising him to bring structural changes in the party at all levels in a bid to revamp it. PTI SKC SKC
ANB
ANB
05312137
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.