नई दिल्ली : संजय कोठारी को मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और बिमल जुल्का को केंद्रीय सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया गया है. कांग्रेस ने इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि दोनों को खुल जा सिम-सिम की तर्ज पर नियुक्त किया गया है.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, सीवीसी और सीआईसी की नियुक्ति खुल जा सिम सिम की तर्ज पर हुई. जेब से नाम निकालो, नियुक्ति कर दो.
उन्होंने आरोप लगाया, मोदी जी के नए इंडिया में पारदर्शिता, जवाबदेही, संवैधानिक प्रक्रिया और कानून की अनुपालना की कोई जगह नहीं बची है. शीर्ष न्यायिक संस्थाओं में मनमानी लोकतंत्र के लिए घातक है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी अगले मुख्य सतर्कता आयुक्त होंगे. उनका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने किया है.
पढ़ें : नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त बनेंगे संजय कोठारी, बिमल जुल्का होंगे मुख्य सूचना आयुक्त
इसके साथ ही समिति ने बहुमत के फैसले से सूचना आयुक्त बिमल जुल्का को नया मुख्य सूचना आयुक्त चुना है. वह पहले सूचना एवं प्रसारण सचिव भी रह चुके हैं.