नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी में मंथन का दौर जारी है. पार्टी का कहना है कि आंतरिक फोरम पर चर्चा जारी है. नेताओं के बीच कोई कलह नहीं है. लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने पार्टी की गुटबाजी को सबके सामने ला दिया. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे नेता एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं.
यहां आप देख सकते हैं कि पश्चिमी यूपी के नेता चुनाव परिणाम को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक नेता कह रहे हैं कि यह हमारा आंतरिक मामला है.
कांग्रेस नेता केके शर्मा ने कहा कि हम यहां पर सुबह 10 बजे से हैं. लेकिन बैठक तीन बजे शुरू हुई. उच्च पदों पर बैठे हुए नेता बिना सही आदमी से मिले ही निर्णय लेते हैं. वे भी हार के लिए जिम्मेवार हैं. मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बैठक में सारी बातें बता दी हैं. मेरे पास गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कहने के लिए बहुत कुछ है. उन्होंने पार्टी का कैसे नुकसान किया है.