नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से ठीक पहलेटॉम वडक्कन ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. बीजेपी से जुड़ने के बादटॉम ने कहा कि कांग्रेस देश की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
टॉम वडक्कन सोनिया गांधी के पूर्व सचिव रह चुके हैं. वे पूर्व में कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होते ही दल बदल का खेल शुरू हो गया है. वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा.
विधायक अर्जुन सिंह आज टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं और अब कांग्रेस के प्रवक्ता रह चुके टॉम वड्डकन भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के पूर्व सचिव टॉम वडक्कन ने BJP ज्वाइन कर ली है, गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी मे टॉम वडक्कन भाजपा में शामिल हुए. टॉम वडक्कन पूर्व में कांग्रेस प्रवक्ता भी रह चुके हैं