नई दिल्ली : कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन ने जम्मू कश्मीर में होने वाली पत्थरबाजी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अनुच्छेद 370 और 35ए के प्रावधानों में बदलाव होने के बाद छह महीने बीत चुके हैं.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कश्मीर में 2019 में 1999 बार पत्थरबाजी हुई है. उन्होंने कहा कि 2018 में पत्थरबाजी की 1458, जबकि 2017 में 1412 पथराव की घटनाएं देखी गईं.
चौधरी ने सियाचिन में सेना को दी जाने वाली सुविधाओं पर नियंत्रक एवं महालेखाकार (सीएजी) की रिपोर्ट के हवाले से भी सवाल खड़े किए.