तिरुवनंतपुरम: नरेंद्र मोदी की तारीफ करने को लेकर पार्टी के अंदर खलबली मचाने वाले ए पी अब्दुल्लाकुट्टी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र ने उन्हें एक प्रवासी पक्षी करार दिया है. साथ ही उनके व्यवहार को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया.
आपको बता दें कि अब्दुल्लाकुट्टी माकपा छोड़कर कांग्रेस में आए थे. उन्होंने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में लोकसभा चुनावों में भगवा पार्टी को मिली प्रभावी जीत के बाद मोदी की प्रशंसा की थी. साथ ही कांग्रेस के मुखपत्र 'वीक्षानम' के एक संपादकीय में कहा गया, 'कांग्रेस के अंदर रहकर भाजपा की तारीफ पूरी तरह अस्वीकार्य है. एक प्रवासी पक्षी की तरह सत्ता में आने की उम्मीद में अब्दुल्लाकुट्टी माकपा से कांग्रेस में आए है. अब वह भगवा दल में अपनी संभावनाएं टटोल रहे हैं.'
पढ़ें: मोदी के शपथ ग्रहण के दौरान चाय बेचने आया बिहार का ये नौजवान
इसमें कहा गया कि दो बार माकपा सांसद और दो बार कांग्रेस विधायक रहे अब्दुल्लाकुट्टी अब कमल के तालाब में डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं. संपादकीय में अब्दुल्लाकुट्टी को 'सत्ता का भूखा' बताया गया और कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कसारगोड सीट से टिकट नहीं दिये जाने से वह नाराज थे.