ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी किया चुनावी नारा 'अब होगा न्याय' - अब होगा न्याय

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा 'अब होगा न्याय; रखा है. पार्टी ने इसे जारी करते हुए कहा कि देश में इस वक्त 'अन्याय' का माहौल है.

कांग्रेस ने जारी किया चुनावी नारा 'अब होगा न्याय'.
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 3:30 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा जारी कर दिया है. 'अब होगा न्याय' नारे को जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि देश में 'अन्याय' का माहौल है.

लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी किया चुनावी नारा 'अब होगा न्याय'.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार अभियान भी 'न्याय' के ईद गिर्द केन्द्रित होगा. यह शब्द न केवल पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना को रेखांकित करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को न्याय प्रदान करने की बात भी करता है.

शर्मा ने आगे कहा कि इसका थीम सॉन्ग जावेद अख्तर ने लिखा है और निखिल आडवाणी ने इसके विडियो का निर्देशन किया है. शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बडे़ कंटेनर ट्रक पर स्क्रीन लगाकर यह विडियो दिखाया जाएगा.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नया नारा जारी कर दिया है. 'अब होगा न्याय' नारे को जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि देश में 'अन्याय' का माहौल है.

लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी किया चुनावी नारा 'अब होगा न्याय'.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का प्रचार अभियान भी 'न्याय' के ईद गिर्द केन्द्रित होगा. यह शब्द न केवल पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना को रेखांकित करता है, बल्कि समाज के सभी वर्गों को न्याय प्रदान करने की बात भी करता है.

शर्मा ने आगे कहा कि इसका थीम सॉन्ग जावेद अख्तर ने लिखा है और निखिल आडवाणी ने इसके विडियो का निर्देशन किया है. शर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े-बडे़ कंटेनर ट्रक पर स्क्रीन लगाकर यह विडियो दिखाया जाएगा.

Intro:Congress launches poll campaign slogan 'Ab hoga Nyaya'


New Delhi: In order to reach out to general public ahead of elections, Congress Party today launched election campaign slogan ' Ab hoga Nyaya'.


The slogan is broadly based on Nyuntam Aaya Yojana or Minimum income guarantee scheme. "Our publicity Campaign during the election is simple and we are trying to live up to the expectations of the people." said Anand Sharma, chairman of Congress publicity committee.


"For us Nyaya is not just word, there is a thinking behind it. Today everyone is seeking Justice in some way or the other. Youth seeking Justice in terms of employment, women are seeking for their security." Added Sharma.





Body:Kindly use this.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.