ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: असम में भाजपा के पांच नये चेहरों की कांग्रेसी धुरंधरों से टक्कर - असम चुनाव

गुरुवार को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में इस बार असम में अनोखी टक्कर देखने को मिलेगी. बीजेपी के नये चेहरों के खिलाफ कांग्रेस ने अपने पांच दिग्गज खड़े किये हैं. अब देखना ये होगा कि कौन इस बाजी को मारता है और किसे निराशा हाथ लगती है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 9:43 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 7:12 AM IST


नई दिल्ली: भाजपा शासित असम में गुरुवार को दूसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस बार जहां भाजपा ने नये चेहरों को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने उनकी टक्कर के लिये पांच दिग्गजों को खड़ा किया है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान ने इस पर ईटीवी भारत से बातचीत की और अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीमगंज, सिलचर, स्वायत्त जिला, मंगलदोई और नावगोंग में मतदान किया जाएगा.

assam bjp congress etvbharat
रूपक शर्मा और प्रद्युत बोरदोलोई.


बीजेपी ने रूपक शर्मा को असम के पूर्व मंत्री प्रद्युत बोरदोलोई के खिलाफ नवागोंग में खड़ा किया है. दिलीप सैकिया को मंगलदोई में कांग्रेस के दिग्गज भुवनेश्वर कलिता के खिलाफ खड़ा किया है. सांसद सुष्मिता देव सिलचर में डॉ. राजदीप रॉय बंगाली का सामना करेंगी, और सांसद बिरेन सिंह एंग्टी स्वायत्त जिले में भाजपा के हारेनसिंह बे को टक्कर देंगे.

assam bjp congress etvbharat
दिलीप सैकिया और भुवनेश्वर कलिता.


इस बार भाजपा ने अपने पांच मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया और पांच नए चेहरे मैदान में उतारे. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान ने कहा, 'भाजपा ने कहा है कि उन्होंने असम के लिए काम किया है, इसलिए उन्होंने इस चुनाव में नए चेहरे उतारे हैं.'

assam bjp congress etvbharat
डॉ. राजदीप रॉय बंगाली और सुष्मिता देव.


ईटीवी भारत से बात करते हुए, दीपक दीवान ने कहा कि जो कांग्रेस पहले ही विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बना चुकी है, उसे लोग सत्ता में नहीं लाना चाहेंगे.'

assam bjp congress etvbharat
हारेन सिंह बे और बिरेन सिंह एंग्टी.

उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव एक खेल की तरह है, हमें देखना होगा कि किस पार्टी को अधिक लाभ होता है.'
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ खड़ा किया है.

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा तुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री केएल चिशी नागालैंड से चुनाव लड़ रहे हैं और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी गृह राज्य मंत्री और अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार किरन रिजिजू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.


नई दिल्ली: भाजपा शासित असम में गुरुवार को दूसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस बार जहां भाजपा ने नये चेहरों को मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने उनकी टक्कर के लिये पांच दिग्गजों को खड़ा किया है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान ने इस पर ईटीवी भारत से बातचीत की और अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीमगंज, सिलचर, स्वायत्त जिला, मंगलदोई और नावगोंग में मतदान किया जाएगा.

assam bjp congress etvbharat
रूपक शर्मा और प्रद्युत बोरदोलोई.


बीजेपी ने रूपक शर्मा को असम के पूर्व मंत्री प्रद्युत बोरदोलोई के खिलाफ नवागोंग में खड़ा किया है. दिलीप सैकिया को मंगलदोई में कांग्रेस के दिग्गज भुवनेश्वर कलिता के खिलाफ खड़ा किया है. सांसद सुष्मिता देव सिलचर में डॉ. राजदीप रॉय बंगाली का सामना करेंगी, और सांसद बिरेन सिंह एंग्टी स्वायत्त जिले में भाजपा के हारेनसिंह बे को टक्कर देंगे.

assam bjp congress etvbharat
दिलीप सैकिया और भुवनेश्वर कलिता.


इस बार भाजपा ने अपने पांच मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया और पांच नए चेहरे मैदान में उतारे. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विशेषज्ञ दीपक दीवान ने कहा, 'भाजपा ने कहा है कि उन्होंने असम के लिए काम किया है, इसलिए उन्होंने इस चुनाव में नए चेहरे उतारे हैं.'

assam bjp congress etvbharat
डॉ. राजदीप रॉय बंगाली और सुष्मिता देव.


ईटीवी भारत से बात करते हुए, दीपक दीवान ने कहा कि जो कांग्रेस पहले ही विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बना चुकी है, उसे लोग सत्ता में नहीं लाना चाहेंगे.'

assam bjp congress etvbharat
हारेन सिंह बे और बिरेन सिंह एंग्टी.

उन्होंने कहा, 'लोकसभा चुनाव एक खेल की तरह है, हमें देखना होगा कि किस पार्टी को अधिक लाभ होता है.'
दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस ने मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ खड़ा किया है.

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा तुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री केएल चिशी नागालैंड से चुनाव लड़ रहे हैं और अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी गृह राज्य मंत्री और अरुणाचल प्रदेश पश्चिम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार किरन रिजिजू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

Intro:New Delhi: It's Congress heavy weights Vs BJP's news face in the Lok Sabha election in Assam.


Body:When the BJP ruled Assam is going for the second phase of polling on Thursday, five news face from BJP will contest against five Congress heavyweights.

In the secind phase Karimganj, Silchar, Autonomous District, Mangaldoi and Nawgong will go for polling. BJP has pitted Rupak Sharma against former Assam Minister Pradyut Bordoloi in Nawgong. Dilip Saikia has been pitted against Congress heavyweight Bhubaneswar Kalita in Mangaldoi. Sitting MP Susmita Dev will face Dr Rajeedp Roy Bengali in Silchar, and sitting MP Biren Singh Engti will face Harensingh Bey of BJP in Autonomous District.

BJP has not given tickets to its five sitting MPs and put forward five new faces. "BJP has said that they have worked for Assam, so they have put new faces in Assam election," said senior journalist and political expert Deepak Diwan.

Talking to ETV Bharat, Diwan said that the Congress which has already make contentious Citizenship Amendment Bill (CAB) as a major poll issue, is already in upper hand.

"Sections of people in Assam are also annoyed with CAB and NRC which give two different dates as cut of year for detecting illegal foreigners in Assam...however, Lok Sabha election is a number game, we have to see which party gains more," said Diwan.


Conclusion:Interestingly, Congress has also pitted its former Chief Ministers in Meghalaya, Nagaland and Arunachal Pradesh against BJP candidates.

Former Meghalaya Chief Minister Mukul Sangma is contesting from Tura, Former Nagaland Chief Minister KL Chishi is contesting from Nagaland and Former Chief Minister of Arunachal Pradesh Nabam Tuki is contesting against minister of state for Home and BJP candidate Kiren Rijiju from Arunachal Pradesh West Lok Sabha seats.

end.
Last Updated : Apr 18, 2019, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.