नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को वीरता पुरस्कार देना चाहिए और उनका मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ के रूप में पहचान मिलनी चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'अभिनंदन को उनकी वीरता के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए और उनकी मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित करना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि अभिनंदन के शौर्य और साहस पर देश को गर्व करना चाहिए.
पढ़ें- लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की PM मोदी पर विवादित टिप्पणी
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी.एयरस्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने पलटवार करने की असफल कोशिश की थी. इस दौरान कैप्टन अभिनंदन का विमान डैमेज हो गया और उन्हें पाक सैनिकों ने पकड़ लिया था.
पाकिस्तान ने अभिनंदन को 3 दिन तक जेल में रखा था. जबरदस्त राजनयिक दबाव के बाद पाक ने अभिनंदन को छोड़ दिया था.