ETV Bharat / bharat

मुंगेर हिंसा : कांग्रेस ने की नीतीश और सुशील मोदी को हटाने की मांग - सुशील मोदी

कांग्रेस पार्टी ने बिहार के मुंगेर जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की कथित फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को तत्काल निलंबन की मांग की है. कांग्रेस ने इस घटना की तुलना जलियांवाला बाग नरसंहार से की है.

Munger killing
मुंगेर हिंसा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 2:30 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की घटना को लेकर केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को हटाए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि दोनों नेताओं के पद पर बने रहने तक इस मामले में न्याय नहीं हो सकता.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला एक लीपापोती वाली कार्रवाई है और ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा जलियांवाला बाग की तरह मुंगेर में घटना हुई, जब मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों पर पुलिस ने गोली चलाई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. क्या हमारे देश और बिहार में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करना अपराध है?

कांग्रेस ने की नीतीश और सुशील मोदी को हटाने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस मामले में वहां के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया. कांग्रेस की मांग है कि बिहार सरकार इस लीपापोती से बाहर आए. जिनके आदेश पर गोली चली है उनको निलंबित किया जाए. वैसे अगले कुछ दिनों में नीतीश कुमार की विदाई होने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री को अभी बर्खास्त किया जाए या फिर वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें.

उन्होंने कहा, मैं 'निर्दयी कुमार' (नीतीश) और 'निर्मम मोदी' (सुशील मोदी) से पूछना चाहता हूं कि आप जंगलराज की बात कर रहे हैं, लेकिन इस गोलीबारी को क्या कहेंगे?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस मामले में न्याय होना चाहिए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए. अगर न्याय होना है तो इन्हें हटाया जाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बड़ा बयान, आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण

मुंगेर जिले में सोमवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन को लेकर झड़प के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग लगा दिया गया.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने के साथ मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बिहार के मुंगेर में देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर पुलिस की कथित गोलीबारी की घटना को लेकर केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को हटाए जाने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा कि दोनों नेताओं के पद पर बने रहने तक इस मामले में न्याय नहीं हो सकता.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का तबादला एक लीपापोती वाली कार्रवाई है और ऐसे में उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा जलियांवाला बाग की तरह मुंगेर में घटना हुई, जब मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों पर पुलिस ने गोली चलाई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हो गए. क्या हमारे देश और बिहार में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करना अपराध है?

कांग्रेस ने की नीतीश और सुशील मोदी को हटाने की मांग

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस मामले में वहां के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया. कांग्रेस की मांग है कि बिहार सरकार इस लीपापोती से बाहर आए. जिनके आदेश पर गोली चली है उनको निलंबित किया जाए. वैसे अगले कुछ दिनों में नीतीश कुमार की विदाई होने वाली है, लेकिन मुख्यमंत्री को अभी बर्खास्त किया जाए या फिर वह तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें.

उन्होंने कहा, मैं 'निर्दयी कुमार' (नीतीश) और 'निर्मम मोदी' (सुशील मोदी) से पूछना चाहता हूं कि आप जंगलराज की बात कर रहे हैं, लेकिन इस गोलीबारी को क्या कहेंगे?

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा इस मामले में न्याय होना चाहिए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए. अगर न्याय होना है तो इन्हें हटाया जाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार का बड़ा बयान, आबादी के हिसाब से लोगों को मिले आरक्षण

मुंगेर जिले में सोमवार रात देवी दुर्गा की मूर्ति विर्सजन को लेकर झड़प के दौरान कथित तौर पर हुई पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित शहर में अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ की गई और वाहनों को आग लगा दिया गया.

वहीं, निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को तत्काल हटाने के साथ मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा एओ को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है.

Last Updated : Oct 30, 2020, 2:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.