ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने असम में कोयला खनन को रोकने के लिए केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग - Pradyut Bordoloi coal mining Assam govt

असम के कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की है. उन्होंने NEEPCO के उमरंगसो हाइड्रो पावर स्टेशन की पाइप लाइन के फटने के बाद पर्यावरण पर चिंता जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

असम के कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 12:07 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) के उमरंगसो हाइड्रो पावर स्टेशन की पाइप लाइन के फटने के बाद विपक्षी दल ने पर्यावरण पर चिंता जताई है.

साथ ही विपक्षी दल ने बीजेपी सरकार पर इस चिंताजनक आपदा का जिम्मेदार ठहराया है.

असम के कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने इस घटना के लिए राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की है.

आपको बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को कपिली पावर प्लान्ट की पाइप फट जाने से बाढ़ आ गई जिसमें NEEPCO ( उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के 3 कर्मचारी और एक वर्कर बह गए थे, जिनका अब तक कोर्ई पता नहीं चला है.

ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बोरदोलोई ने कहा कि NEEPCO के अधिकारियों और सीएमडी ने घटना की वजह कपिली नदी के अम्लीय जल को बताया है.
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो कोयला खनन की वजह से नदी का जल अम्लीय हो गया है.

बोरदोलोई ने अवैध कोयला खनन पर कथित रूप से ' संरक्षण' करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर निशाना साधा.

बोरदोलोई ने कहा, 'असम सरकार एक अवैध कोयला सिंडिकेट चला रही है, जहां शीर्ष पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल संरक्षण जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि अगर असम में अवैध कोयला खनन नहीं रुका तो भविष्य में आपदा को कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने केंद्र से इस मामले पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

बोरोदोलोई ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार के अधिकारियों, पर्यावरण विशेषज्ञों, पत्रकारों की एक टीम द्वारा कोयला खनन पर वर्तमान स्थिति का जायजा लेने की अपील करता हूं.'

आपको बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट (SC) ने भी अवैध कोयला खनन मामले में हस्तक्षेप किया था और सरकार से ऐसे खनन को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था.

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO) के उमरंगसो हाइड्रो पावर स्टेशन की पाइप लाइन के फटने के बाद विपक्षी दल ने पर्यावरण पर चिंता जताई है.

साथ ही विपक्षी दल ने बीजेपी सरकार पर इस चिंताजनक आपदा का जिम्मेदार ठहराया है.

असम के कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने इस घटना के लिए राज्य में सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचना की है.

आपको बता दें कि बीते 7 अक्टूबर को कपिली पावर प्लान्ट की पाइप फट जाने से बाढ़ आ गई जिसमें NEEPCO ( उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के 3 कर्मचारी और एक वर्कर बह गए थे, जिनका अब तक कोर्ई पता नहीं चला है.

ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में बोरदोलोई ने कहा कि NEEPCO के अधिकारियों और सीएमडी ने घटना की वजह कपिली नदी के अम्लीय जल को बताया है.
उन्होंने कहा कि अवैध रूप से हो कोयला खनन की वजह से नदी का जल अम्लीय हो गया है.

बोरदोलोई ने अवैध कोयला खनन पर कथित रूप से ' संरक्षण' करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल पर निशाना साधा.

बोरदोलोई ने कहा, 'असम सरकार एक अवैध कोयला सिंडिकेट चला रही है, जहां शीर्ष पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल संरक्षण जुड़े हैं.

उन्होंने कहा कि अगर असम में अवैध कोयला खनन नहीं रुका तो भविष्य में आपदा को कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने केंद्र से इस मामले पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

बोरोदोलोई ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार के अधिकारियों, पर्यावरण विशेषज्ञों, पत्रकारों की एक टीम द्वारा कोयला खनन पर वर्तमान स्थिति का जायजा लेने की अपील करता हूं.'

आपको बता दें कि इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट (SC) ने भी अवैध कोयला खनन मामले में हस्तक्षेप किया था और सरकार से ऐसे खनन को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था.

Intro:New Delhi: Days after a pipe line burst of North Eastern Electric Power Corporation Limited (NEEPCO's) Umrangsu hydro power station raised a huge environmental concern, the opposition party accused ruling BJP government for this 'avoidable disaster.'




Body:Congress MP from Assam Pradyut Bordoloi criticised Sarbananda Sonowal led BJP Government in the state for this incident.

Four people including three NEEPCO officials and one casual worker remain untraced since October 7 following a water pipeline burst at Kopili hydro power station.

"NEEPCO CMD himself said that the incident took place due to the acidic water of Kopili river which was resulted following unabated coal minning in the adjacent areas," said Bordoloi in an exclusive interview to ETV Bharat.

Coming down heavily over Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal for allegedly 'patronising' illegal coal mining, Bordoloi said, "Assam Government is running an illegal coal syndicate where top police officials are involved with direct patronage from Chief Minister Sarbananda Sonowal."

Cautioning that if the unabated coal minning does not stop in Assam, Bordoloi said, "nobody can stop further more possible disaster in future".


Conclusion:He appealed to the Centre for an urgent intervention into the matter.

"I appeal to the central government to take stock of the present situation over coal minning by a team of central government officials, environmental experts, journalists," said Borodoloi.

Earlier, the Supreme Court (SC) had also intervened into the illegal coal mining matter and asked the government to take steps to stop such 'rate whole' mining.

end.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.