ETV Bharat / bharat

बिहार चुनाव : कांग्रेस ने की मंजू वर्मा की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

कांग्रेस ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी मंजू वर्मा को जेडीयू द्वारा विधानसभा का टिकट दिए जाने का विरोध किया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार और भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें मंजू वर्मा की उम्मीदवारी तत्काल वापस लेनी चाहिए.

bihar-polls
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:53 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टियों ने बाहुबली और दागी नेताओं को भी टिकट दिए हैं. एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा को मैदान में उतारा है. मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी हैं, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

कांग्रेस ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जेडीयू द्वारा विधानसभा का टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार और भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें इस महिला नेता की उम्मीदवारी तत्काल वापस लेनी चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह आग्रह भी किया कि वह इस मामले में दखल दें और अगर जेडीयू मंजू वर्मा को चुनावी मैदान से नहीं हटाती है तो भाजपा को उसके साथ गठबंधन खत्म करना चाहिए.

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा महिला सुरक्षा को लेकर यह सरकार और भाजपा कितनी गंभीर है, उसे हमने हाथरस के मामले में और कई अन्य मामलों में देख लिया है. अब बिहार में मंजू वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बच्चियों से दुष्कर्म से जुड़े मामले में आरोपी हैं.

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल महिला सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं या नहीं? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं कि आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया और ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि मंजू वर्मा की उम्मीदवारी रद्द करवाएं या फिर गठबंधन तोड़ दें.

उन्होंने कहा अगर नीतीश कुमार और सुशील मोदी महिला सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हैं तो मंजू वर्मा की उम्मीदवारी तत्काल वापस ली जाए.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि इस उम्मीदवारी का मतलब यह है कि उन्हें पहले मंत्री पद से हटाया जाना पाखंड था, यह पाखंड नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर मंजू वर्मा उम्मीदवार बनी रहती हैं तो इससे साफ हो जएगा कि भाजपा और जेडीयू में महिला सुरक्षा को लेकर कोई नैतिकता नहीं बची है.

यह भी पढ़ें- बालिका गृह कांड में आरोपी मंजू वर्मा को जेडीयू ने बनाया प्रत्याशी

बता दें कि जेडीयू ने मंजू वर्मा को बेगूसराय जिले की चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. मंजू का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टियों ने बाहुबली और दागी नेताओं को भी टिकट दिए हैं. एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने पूर्व राज्यमंत्री मंजू वर्मा को मैदान में उतारा है. मंजू वर्मा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपी हैं, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

कांग्रेस ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जेडीयू द्वारा विधानसभा का टिकट दिए जाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार और भाजपा महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें इस महिला नेता की उम्मीदवारी तत्काल वापस लेनी चाहिए.

पार्टी प्रवक्ता सुष्मिता देव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह आग्रह भी किया कि वह इस मामले में दखल दें और अगर जेडीयू मंजू वर्मा को चुनावी मैदान से नहीं हटाती है तो भाजपा को उसके साथ गठबंधन खत्म करना चाहिए.

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा महिला सुरक्षा को लेकर यह सरकार और भाजपा कितनी गंभीर है, उसे हमने हाथरस के मामले में और कई अन्य मामलों में देख लिया है. अब बिहार में मंजू वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो बच्चियों से दुष्कर्म से जुड़े मामले में आरोपी हैं.

उन्होंने सवाल किया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल महिला सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेते हैं या नहीं? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं कि आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाया और ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है कि मंजू वर्मा की उम्मीदवारी रद्द करवाएं या फिर गठबंधन तोड़ दें.

उन्होंने कहा अगर नीतीश कुमार और सुशील मोदी महिला सुरक्षा को महत्वपूर्ण मानते हैं तो मंजू वर्मा की उम्मीदवारी तत्काल वापस ली जाए.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि इस उम्मीदवारी का मतलब यह है कि उन्हें पहले मंत्री पद से हटाया जाना पाखंड था, यह पाखंड नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर मंजू वर्मा उम्मीदवार बनी रहती हैं तो इससे साफ हो जएगा कि भाजपा और जेडीयू में महिला सुरक्षा को लेकर कोई नैतिकता नहीं बची है.

यह भी पढ़ें- बालिका गृह कांड में आरोपी मंजू वर्मा को जेडीयू ने बनाया प्रत्याशी

बता दें कि जेडीयू ने मंजू वर्मा को बेगूसराय जिले की चेरिया-बरियारपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. मंजू का नाम मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में आने के बाद उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.