ETV Bharat / bharat

चैनल पर NAMO लोगो : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत - नमो का लोगो

एक चैनल पर NAMO लोगो के आने के बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर भाजपा पर हमला बोला और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की.

कपिल सिब्बल.
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी द्वारा आदर्श आचार संहिता और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के उल्लंघन की चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने भाषणों को प्रसारित करने के लिए टेलीविजन चैनलदूरदर्शन का दुरुपयोग किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और रतनजीत प्रताप नारायण सिंह के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाया है. सिब्बल ने जानकारी दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है.

जानकारी देते कपिल सिब्बल.

उन्होंने बताया कि हमने चुनाव आयोग के सामने 3 अभ्यावेदन रखे हैं, जिसमें दूरदर्शन के दुरुपयोग का भी है. दूरदर्शन पर लगातार मोदी केभाषण और बीजेपी कीप्रचार सामग्री प्रसारित हो रही है.वहीं, एक अन्य चैनल पर NAMO लोगोदिखाया जा रहा है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी और आपराधिक मामले चलने का भी आरोप लगाया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी द्वारा आदर्श आचार संहिता और रिप्रजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट के उल्लंघन की चुनाव आयोग (EC) से शिकायत की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अपने भाषणों को प्रसारित करने के लिए टेलीविजन चैनलदूरदर्शन का दुरुपयोग किया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और रतनजीत प्रताप नारायण सिंह के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठाया है. सिब्बल ने जानकारी दी कि जनप्रतिनिधित्व कानून और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत आदर्श आचार संहिता को लागू किया गया है.

जानकारी देते कपिल सिब्बल.

उन्होंने बताया कि हमने चुनाव आयोग के सामने 3 अभ्यावेदन रखे हैं, जिसमें दूरदर्शन के दुरुपयोग का भी है. दूरदर्शन पर लगातार मोदी केभाषण और बीजेपी कीप्रचार सामग्री प्रसारित हो रही है.वहीं, एक अन्य चैनल पर NAMO लोगोदिखाया जा रहा है, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के कुछ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी और आपराधिक मामले चलने का भी आरोप लगाया है.

Intro:New Delhi: A Congress delegation approached the Election Commission alleging the Bhartiya Janta Party (BJP) over the misuse of television channels to broadcast their speeches.


Body:The delegation consisting of Kapil Sibbal, Abhishek Manu Singhvi and Ratanjit Pratap Narain Singh raised this issue that under the Representation of People Act and the guidelines of EC, as the Model Code of Conduct has been enforced so, "there cannot be any Election campaigning in this fashion."

Mentioning particularly about a channel that come up with a logo of "NAMO", Kapil Sibbal explained their concerns, "We have submitted 3 representations to the Election Commission. Two representations were made in connection with the misuse of Doordarshan and other television channels by BJP to broadcast their speeches."


Conclusion:The Congress delegation also raised their concerns against some government officials in the state of Jharkhand, charged with "bribery and criminal misconduct."
Last Updated : Apr 3, 2019, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.