ETV Bharat / bharat

भाजपा व कांग्रेस का आरोप - आग हादसे के लिए 'आप' सरकार जिम्मेदार

दिल्ली की अनाज मंडी में रविवार को तड़के भीषण आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा सहित कई अन्य नेताओं ने घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस मे इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों को जिम्मेदार ठहराया है.

ETV BHARAT
घटना स्थल पहुंचे मनोज तिवारी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को तड़के अनाज मंडी में आग हादसे के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी व केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के तार लटक रहे हैं, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी सरकारी एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, 'केजरीवाल सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. नगर निगम भी भाजपा के तहत आते हैं, वे भी इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं.'

तिवारी ने भाजपा की ओर से पीड़ितों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

पार्टी ने इस हादसे के मद्देनजर आज दिन के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया.

पढ़ें- दिल्ली में भीषण आग से 43 मौतें, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक

हरदीप पुरी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मांग की कि केजरीवाल सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का एक आपात सत्र बुलाना चाहिए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आवासीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करे और इस तरह की घटनाओं को रोके.

उन्होंने कहा कि यह अब एक आम बात हो गई है. ऐसी घटनाएं होती हैं, जांच की जाती है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती. आवासीय क्षेत्रों में चलने वाले कारखानों को वैकल्पिक स्थानों पर भूखंड प्रदान किए जाने हैं, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.'

पढ़ें- PM मोदी और CM केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया, घायलों का मुफ्त इलाज

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस हादसे के लिए दिल्ली के बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया .

उन्होंने कहा, 'मैं मौके पर गया, तारों के एक जाल को देखा. इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. बिहार के मुख्यमंत्री हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मेरा मानना है कि मृतकों की संख्या 43 को पार कर जाएगी.'

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

नई दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को तड़के अनाज मंडी में आग हादसे के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी व केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में बिजली के तार लटक रहे हैं, लेकिन कई शिकायतों के बाद भी सरकारी एजेंसियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों को जिम्मेदार ठहराया है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा, 'केजरीवाल सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. नगर निगम भी भाजपा के तहत आते हैं, वे भी इसके लिए उतने ही जिम्मेदार हैं.'

तिवारी ने भाजपा की ओर से पीड़ितों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

पार्टी ने इस हादसे के मद्देनजर आज दिन के अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया.

पढ़ें- दिल्ली में भीषण आग से 43 मौतें, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित अन्य हस्तियों ने जताया शोक

हरदीप पुरी ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है.

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मांग की कि केजरीवाल सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का एक आपात सत्र बुलाना चाहिए.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कि वह आवासीय क्षेत्रों में चल रहे अवैध कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करे और इस तरह की घटनाओं को रोके.

उन्होंने कहा कि यह अब एक आम बात हो गई है. ऐसी घटनाएं होती हैं, जांच की जाती है, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती. आवासीय क्षेत्रों में चलने वाले कारखानों को वैकल्पिक स्थानों पर भूखंड प्रदान किए जाने हैं, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया.'

पढ़ें- PM मोदी और CM केजरीवाल ने मुआवजे का एलान किया, घायलों का मुफ्त इलाज

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने इस हादसे के लिए दिल्ली के बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया .

उन्होंने कहा, 'मैं मौके पर गया, तारों के एक जाल को देखा. इसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है. बिहार के मुख्यमंत्री हालात पर नजर बनाए हुए हैं और मेरा मानना है कि मृतकों की संख्या 43 को पार कर जाएगी.'

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.NEWDELHI DES7
DL-FIRE-POLITICS
BJP, Cong try to corner AAP govt for Anaj Madi fire
         New Delhi, Dec 8 (PTI) Congress and BJP leaders on Sunday blamed the Arvind Kejriwal government for the fire accident at Anaj Mandi here which claimed 43 lives.         Delhi BJP president Manoj Tiwari, who visited the spot along with Union Housing and Urban Affairs minister Hardeep Puri, said electricity wires were dangling in the area but no action was taken by government agencies despite repeated complaints.
         The Congress too blamed the AAP government and the BJP-led municipal corporations for the incident.
         "Kejriwal government is responsible for this. The MCDs come under the BJP. They are also equally responsible for it," Delhi Pradesh Congress Commitee President Shubhash Chopra said.
         Tiwari announced an ex gratia of Rs 5 lakh to the families of each victim and Rs 25,000 for treatment to the injured, on behalf of the BJP.
         The party also cancelled all its programmes on the day in view of the tragedy.
         Puri said he was moved by the loss of life and he was with the families of the victims in their hour of grief.
         "This settlement should not be here, they have been given alternative place but Delhi government has not shifted them," he charged.
         Leader of Opposition Vijender Gupta demanded that the Kejriwal government call an emergency session of the Assembly to discuss ways to prevent such incidents.
         "Such incidents have become a regular feature which is very painful. The Kejriwal government should call a special session of the Assembly to stop recurrence of such incidents," Gupta said.
         Senior BJP leader and former Union minister Vijay Goel said it was the Delhi government's responsibility to take action against illegal factories running in residential areas and prevent fire incidents.
         "It has become a common thing now. Such incidents happen, inquiry is conducted but the government does not do anything. Factories running in residential areas are to be provided plots at alternative places but the government did not do it," he said.
          Bihar's Water Resources Minister Sanjay Jha blamed Delhi's power department for the tragedy.
         "I went to the spot, saw a mesh of overhanging wires. It was bound to happen. The power department is responsible for it. The Bihar CM is monitoring the situation and I believe the death toll will cross 43," he said.
         The Bihar government is trying to identify those injured in the incident and will give Rs 1 lakh ex gratia to the families of the deceased, he added. PTI VIT GVS PR VIT
DV
DV
12081501
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.