ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस की स्थिति पर राष्ट्र को संबोधित करें प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए. आपको बता दें, भारत में कोरोना वायरस से अब तक 84 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और तीन लोगों की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी और अधीर रंजन चौधरी
पीएम मोदी और अधीर रंजन चौधरी
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं करने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए.'

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के कोरोना वायरस से जुड़े एक कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'मैं आस्था के ऊपर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है, लेकिन सरकार की तैयारी हमें नजर नहीं आ रही है.'

बता दें कि विजयवर्गीय ने कथित तौर पर कहा था कि हमारे देश में बहुत सारे देवी देवता हैं इसलिए कोरोना वायरस कोई नुकसान नही पहुंचा पाएगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस : नागपुर के अस्पताल में भर्ती चार लोग बिना सूचना दिए घर लौटे

उन्होंने कहा, 'जब सरकार की तैयारी होगी तो सब देवी-देवता भी मदद करेंगे और भगवान भी हमें मदद करेंगे, लेकिन अगर सरकार की तैयारी ही नहीं है तो फिर कोई मदद को नहीं आएगा. दुख इस बात का है कि सरकार की तैयारी कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है.'

नई दिल्ली : कांग्रेस ने सरकार पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं करने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति और अब तक उठाए गए कदमों के संदर्भ में राष्ट्र को संबोधित करना चाहिए.'

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के कोरोना वायरस से जुड़े एक कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, 'मैं आस्था के ऊपर कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, सबकी अपनी-अपनी आस्था होती है, लेकिन सरकार की तैयारी हमें नजर नहीं आ रही है.'

बता दें कि विजयवर्गीय ने कथित तौर पर कहा था कि हमारे देश में बहुत सारे देवी देवता हैं इसलिए कोरोना वायरस कोई नुकसान नही पहुंचा पाएगा.

पढ़ें- कोरोना वायरस : नागपुर के अस्पताल में भर्ती चार लोग बिना सूचना दिए घर लौटे

उन्होंने कहा, 'जब सरकार की तैयारी होगी तो सब देवी-देवता भी मदद करेंगे और भगवान भी हमें मदद करेंगे, लेकिन अगर सरकार की तैयारी ही नहीं है तो फिर कोई मदद को नहीं आएगा. दुख इस बात का है कि सरकार की तैयारी कहीं पर भी नजर नहीं आ रही है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.