बेंगलुरु : कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही विधान परिषद में पूर्व मंत्री एस.आर. पाटिल को नेता विपक्ष चुना गया है.
इस संबंध में पार्टी ने जारी एक बयान में कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धारमैया को विधानसभा में विपक्ष के नेता और एस.आर. पाटिल को कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है.
सिद्धारमैया अब कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं, जो पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.
पढ़ें : हरियाणा का 'दंगल' : 11 अक्टूबर को हरियाणा मेंं रैली कर सकते हैं राहुल गांधी
पार्टी ने बयान में कहा, पार्टी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य के रूप में सिद्धारमैया के योगदान की सराहना करती है.