नई दिल्ली : कांग्रेस ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. झारखंड पार्टी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड में पांच चरणों में मतदान होगा. 30 नवंबर को पहला और 20 दिसंबर को अंतिम होगा.
बता दें कि परिणाम 23 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. 13 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी.
पढ़ेंः झारखंड विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की 52 उम्मीदवारों की सूची
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल ने हाल ही में राज्य के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी. साथ ही झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गठबंधन के सीएम का चेहरा होंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों में से 31 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.