नई दिल्ली : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 81 सीटों में से 52 पर रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.
उम्मीदवारों की सूची पर एक नजर डालें तो मुख्यमंत्री रघुबर दास जमशेदपुर पूर्वी और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर से चुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि पार्टी ने पांच महिला उम्मीदवारों को उतारा है. दुमका से डॉ लुइस मरांडी, कोडरमा से डॉ नीरा यादव, झरिया से रागिनी सिंह, पोटका से मेनका सरदार और छतरपुर से पुष्पा देवी को टिकट मिला है.
जानकारी के मुताबिक 10 वर्तमान विधायकों का टिकट कट गया है.
इससे पहले, जेपी नड्डा ने रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की थी.
पढे़ं : झारखंड विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
उन्होंने कहा, 'झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में और मोदी जी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है. इसलिए झारखंड में सरकार हम अच्छे से बनाएंगे. ऐसा हमारा भरोसा है.'
आपको बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 13 नवम्बर तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 14 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 नवम्बर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
30 नवम्बर को पहले चरण में चतरा (ST), गुमला (ST), बिशुनपुर (ST), लोहरदगा (ST), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर (SC), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होंगे.