नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ आज भारतीय वायु सेना का पहला द्वि वार्षिक कमांडर सम्मेलन शुरु हुआ. यह सम्मेलन वायु मुख्यालय में आरम्भ हुआ.
निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमलों के सफल क्रियान्वयन और बाद में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को विफल करने के लिए वायु सेना की प्रशंसा की.
सीतारमण ने कहा, 'भारतीय वायुसेना ने एक्सरसाइज गगन शक्ति 2018 व वायु शक्ति 2019 में अपनी ताकत साबित कर दी है. " और यही ताकत बालाकोट स्ट्राइक और वायु कार्यवाही में भी दिखी.'
पढ़ें: वंश और विरासत से पार्टी की कमान मिल सकती है, सवा सौ करोड़ देशवासियों का भरोसा नहीं: PM मोदी
उन्होंने विंग के सभी कर्मियों के प्रशिक्षण को सराहा जैसा कि विंग कमांडर अभिनंदन के कार्यों और आचरण में दिखता है.
वायु सेना प्रमुख व एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने कमांडरों को संबोधित करते हुए अंतरिक्ष, साइबर सूचना, एआई और ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में वायुसेना की क्षमता को और बढ़ाने पर जोर दिया.