कोलकाता : भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने आरोप लगाया है की उन्हें गत 8 जनवरी को विश्व भारती विश्वविद्यालय में भीड़ द्वारा एक कमरे में बंद कर दिया गया था. स्वपन के इस आरोप की जांच करने के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.
दासगुप्ता ने आरोप लगाया है कि वह जब 8 जनवरी को सीएए के समर्थन में एक बैठक को संबोधित करने पहुंचे तो उन्हें विश्व भारती विश्वविद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया गया.
स्वपन दास गुप्ता के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति को इस मुद्दे पर एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें- विश्व भारती यूनिवर्सिटी : SFI के प्रदर्शन से भाजपा सांसद को कमरे में होना पड़ा बंद
यह समिति 15 जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच कथित झड़प की भी जांच करेगी.
विश्वविद्यालय में 15 जनवरी को हुए हमलों के सिलसिले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है. इस हमले में दो छात्र घायल हो गए थे.