ETV Bharat / bharat

कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 12:11 PM IST

Cold wave
शीतलहर लाइव अपडेट

12:09 January 04

सड़कों पर से बर्फ हाटने का काम जारी

Cold wave
बर्फ हाटने का काम जारी

श्रीनगर की सड़कों पर से बर्फ हाटने का काम किया जा रहा है. श्रीनगर नगर निगम के सैनिटरी सुपरवाइजर ने बताया, कल से यहां बर्फबारी हो रही है, हमने कल भी बर्फ हटाने का काम किया और आज सुबह सात बजे से ही हम लोग बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.

10:18 January 04

दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर छाया कोहरा

Cold wave
कृष्णा मेनन मार्ग पर कोहरा

घने कोहरे में उलझी दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कृष्णा मेनन मार्ग पर कोहरे का असर देखा जा सकता है.

10:18 January 04

हिमाचल के राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन

Cold wave
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन

किन्नौर जिले के नाको के पास मलिंग-नाला में (राष्ट्रीय राजमार्ग-5 किन्नौर से काजा तक) भूस्खलन के कारण कल रात से आवागमन प्रभावित हुआ. दोनों तरफ से कई वाहन इस कारण घंटों फंसे रहे.

10:18 January 04

उत्तराखंड में ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के आसार

ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी में बर्फबारी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कल राज्य की ऊंची पहुंच में भारी बर्फबारी हो सकती है.

10:18 January 04

वाहनों की आवाजाही पर रोक

Cold wave
वाहनों की आवाजाही पर रोक

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के आस-पास हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से उधमपुर से श्रीनगर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

एक वाहन चालक ने बताया, मैं जम्मू से आया हूं, श्रीनगर जाना है. यहां तीन दिन हो गए हैं. तेज बारिश हो रही है, पीछे रास्ता भी खराब है.

10:18 January 04

दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर छाया कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा. कृष्णा मेनन मार्ग में कड़ाके की ठंड के बीच छाया कोहरा.

09:39 January 04

बर्फबारी के कारण आवागमन बाधित

Cold wave
आवागमन बाधित

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण उधमपुर से श्रीनगर तक वाहनों का आवागमन बाधित.

09:38 January 04

राजस्थान और उत्तरप्रदेश में होगी हल्की से मध्यम बारिश

Cold wave
हल्की से मध्यम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो घंटे में राजस्थान के अलवर, तिजारा, कोटपूतली, डीग, भरतपुर और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़, जट्टारी, इगलास, खैर, सहसवान, हाथरस, बरसाना, खुर्जा, अनूपशहर, गब्बाना, चंदौसी, बहजोई, संभल में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

09:37 January 04

इन जगहों पर होगी हल्की से मध्यम बारिश

Cold wave
हल्की से मध्यम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा के पलवल, होडल, औरंगाबाद और नूंह में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

09:36 January 04

दिल्ली में घना कोहरा

राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. यहां एक व्यक्ति ने बताया, मैं आगरा से दिल्ली घुमने आया हूं, यहां का मौसम बहुत ठंडा है. कोहरे की वजह से मुझे दिल्ली में थोड़ी परेशानी हो रही है.

09:35 January 04

कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम

कोहरे के कारण आवाजाही बाधित

दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली के जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर घने कोहरे के कारण आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया

07:24 January 04

IMD ने जारी किया हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट

Cold wave
हिमाचल प्रदेश को येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि पांच जनवरी तक मध्यम और उच्च पहाड़ियों में भारी बर्फबारी और तीन से पांच जनवरी तक मैदानी और कम पहाड़ियों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

07:11 January 04

पहाड़ों पर बर्फबारी का सितम जारी

Cold wave
मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर

मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर है तो पहाड़ों पर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सब तरफ बर्फ की चादर ढकी है. भारी बर्फबारी की वजह से जन जीवन प्रभावित है. हालांकि, पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी ठंड जमकर कहर ढा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है.

06:37 January 04

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में ठंड का कहर जारी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बीते रविवार को फिर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर कल रात और आज सुबह बर्फबारी होने के कारण इसका शेष देश से सड़क एवं हवाई संपर्क टूट गया है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया और श्रीनगर हवाईअड्डा आने-जाने वाली उड़ानें भी बाधित हुई.

भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

श्रीनगर में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई, जबकि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में नौ इंच बर्फबारी हुई. जवाहर सुरंग के आसपास के इलाकों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, जहां हल्की बारिश हुई है.

पांच जनवरी तक भारी बारिश का अनुमान

उत्तर भारत में पांच जनवरी तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बारिश के अलावा ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी.

राज्यों का हाल

आईएमडी के मुताबिक, इस तरह की मौसमी गतिविधियां मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में रविवार और सोमवार को जबकि सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में चरम पर रहेंगी.

जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना 

विभाग ने कहा कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है, जिसके चलते सात जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूर-दराज के स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.

दिल्ली का हाल बेहाल

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता 100 से 82 प्रतिशत के बीच रही.

कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना 

सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम और लोधी रोड मौसम केंद्र ने क्रमश: 5.3 मिमी एवं 18.6 बारिश दर्ज की. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश अथवा आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है.

भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर भी फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. मनाली में 11 मिली बारिश हुई, जबकि धर्मशाला में सात मिमी और शिमला में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई.

राजस्थान में शीतलहर 

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू पर दर्ज किया गया. बारिश के बाद कई हिस्सों में शीतलहर चलने से सर्दी का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐरनपुरा रोड पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.4 डिग्री, बीकानेर में सात डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर 7.3 डिग्री, बाडमेर में 9.3 डिग्री, डबोक में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में बारिश

पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद रविवार को ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.3, 11.1 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदास में न्यूनतम तापमान क्रमश: 12, 9.1, 11.3, 5.4, 8.5, 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अम्बाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.4, 7.2 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 0.8 मिमी, अम्बाला में 8.4 मिमी, करनाल में 2 मिमी, रोहतक में 8.4 मिमी, अमृतसर में 2.4 मिमी, लुधियाना में 0.6 मिमी, पठानकोट में 2.6 मिमी, आदमपुर में 5.4 मिमी, गुरदासपुर में 4.1 मिमी और पटियाला में 0.2 मिमी बारिश हुई.

हिसार, रोहतक, भिवानी, लुधियाना समेत कई स्थानों पर कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पंजाब और हरियाणा में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

बांदा सबसे ठंडा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हुई. राज्य में बांदा 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर सोमवार को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

12:09 January 04

सड़कों पर से बर्फ हाटने का काम जारी

Cold wave
बर्फ हाटने का काम जारी

श्रीनगर की सड़कों पर से बर्फ हाटने का काम किया जा रहा है. श्रीनगर नगर निगम के सैनिटरी सुपरवाइजर ने बताया, कल से यहां बर्फबारी हो रही है, हमने कल भी बर्फ हटाने का काम किया और आज सुबह सात बजे से ही हम लोग बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं.

10:18 January 04

दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर छाया कोहरा

Cold wave
कृष्णा मेनन मार्ग पर कोहरा

घने कोहरे में उलझी दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कृष्णा मेनन मार्ग पर कोहरे का असर देखा जा सकता है.

10:18 January 04

हिमाचल के राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन

Cold wave
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भूस्खलन

किन्नौर जिले के नाको के पास मलिंग-नाला में (राष्ट्रीय राजमार्ग-5 किन्नौर से काजा तक) भूस्खलन के कारण कल रात से आवागमन प्रभावित हुआ. दोनों तरफ से कई वाहन इस कारण घंटों फंसे रहे.

10:18 January 04

उत्तराखंड में ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के आसार

ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी में बर्फबारी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, कल राज्य की ऊंची पहुंच में भारी बर्फबारी हो सकती है.

10:18 January 04

वाहनों की आवाजाही पर रोक

Cold wave
वाहनों की आवाजाही पर रोक

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के आस-पास हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से उधमपुर से श्रीनगर जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

एक वाहन चालक ने बताया, मैं जम्मू से आया हूं, श्रीनगर जाना है. यहां तीन दिन हो गए हैं. तेज बारिश हो रही है, पीछे रास्ता भी खराब है.

10:18 January 04

दिल्ली के कृष्णा मेनन मार्ग पर छाया कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा. कृष्णा मेनन मार्ग में कड़ाके की ठंड के बीच छाया कोहरा.

09:39 January 04

बर्फबारी के कारण आवागमन बाधित

Cold wave
आवागमन बाधित

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण उधमपुर से श्रीनगर तक वाहनों का आवागमन बाधित.

09:38 January 04

राजस्थान और उत्तरप्रदेश में होगी हल्की से मध्यम बारिश

Cold wave
हल्की से मध्यम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो घंटे में राजस्थान के अलवर, तिजारा, कोटपूतली, डीग, भरतपुर और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़, जट्टारी, इगलास, खैर, सहसवान, हाथरस, बरसाना, खुर्जा, अनूपशहर, गब्बाना, चंदौसी, बहजोई, संभल में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

09:37 January 04

इन जगहों पर होगी हल्की से मध्यम बारिश

Cold wave
हल्की से मध्यम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा के पलवल, होडल, औरंगाबाद और नूंह में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

09:36 January 04

दिल्ली में घना कोहरा

राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. यहां एक व्यक्ति ने बताया, मैं आगरा से दिल्ली घुमने आया हूं, यहां का मौसम बहुत ठंडा है. कोहरे की वजह से मुझे दिल्ली में थोड़ी परेशानी हो रही है.

09:35 January 04

कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम

कोहरे के कारण आवाजाही बाधित

दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई. दिल्ली के जहांगीरपुरी और जीटी करनाल रोड पर घने कोहरे के कारण आवाजाही कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया

07:24 January 04

IMD ने जारी किया हिमाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट

Cold wave
हिमाचल प्रदेश को येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि पांच जनवरी तक मध्यम और उच्च पहाड़ियों में भारी बर्फबारी और तीन से पांच जनवरी तक मैदानी और कम पहाड़ियों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है.

07:11 January 04

पहाड़ों पर बर्फबारी का सितम जारी

Cold wave
मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर

मैदानी इलाकों में सर्दी का कहर है तो पहाड़ों पर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सब तरफ बर्फ की चादर ढकी है. भारी बर्फबारी की वजह से जन जीवन प्रभावित है. हालांकि, पर्यटक इस बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में भी ठंड जमकर कहर ढा रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर के साथ कोहरा भी मुश्किलें बढ़ा रहा है.

06:37 January 04

शीतलहर लाइव अपडेट

नई दिल्ली : देश में ठंड का कहर जारी है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बीते रविवार को फिर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर कल रात और आज सुबह बर्फबारी होने के कारण इसका शेष देश से सड़क एवं हवाई संपर्क टूट गया है. बर्फबारी की वजह से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया और श्रीनगर हवाईअड्डा आने-जाने वाली उड़ानें भी बाधित हुई.

भारी बारिश होने का पूर्वानुमान

श्रीनगर में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई, जबकि दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में नौ इंच बर्फबारी हुई. जवाहर सुरंग के आसपास के इलाकों में करीब 10 इंच बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है, जहां हल्की बारिश हुई है.

पांच जनवरी तक भारी बारिश का अनुमान

उत्तर भारत में पांच जनवरी तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बारिश के अलावा ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी.

राज्यों का हाल

आईएमडी के मुताबिक, इस तरह की मौसमी गतिविधियां मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान) में रविवार और सोमवार को जबकि सोमवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में चरम पर रहेंगी.

जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना 

विभाग ने कहा कि बारिश के बाद उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में उत्तरी-उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने का अनुमान है, जिसके चलते सात जनवरी से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के दूर-दराज के स्थानों पर जबरदस्त शीतलहर चलने की संभावना है.

दिल्ली का हाल बेहाल

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आर्द्रता 100 से 82 प्रतिशत के बीच रही.

कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना 

सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे तक शहर में 14.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम और लोधी रोड मौसम केंद्र ने क्रमश: 5.3 मिमी एवं 18.6 बारिश दर्ज की. मौसम विभाग ने सोमवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश अथवा आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि की संभावना जताई है.

भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर भी फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है. मनाली में 11 मिली बारिश हुई, जबकि धर्मशाला में सात मिमी और शिमला में तीन मिमी बारिश दर्ज की गई.

राजस्थान में शीतलहर 

राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश हुई. राज्य के एक मात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू पर दर्ज किया गया. बारिश के बाद कई हिस्सों में शीतलहर चलने से सर्दी का असर तेज हो गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐरनपुरा रोड पर न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.2 डिग्री, जैसलमेर में 6.4 डिग्री, बीकानेर में सात डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर 7.3 डिग्री, बाडमेर में 9.3 डिग्री, डबोक में 9.5 डिग्री, जयपुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पंजाब और हरियाणा में बारिश

पंजाब और हरियाणा में बारिश के बाद रविवार को ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने यहां बताया कि पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.3, 11.1 और 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

पठानकोट, आदमपुर, हलवारा, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदास में न्यूनतम तापमान क्रमश: 12, 9.1, 11.3, 5.4, 8.5, 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के अम्बाला, हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.4, 7.2 और 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.

पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 0.8 मिमी, अम्बाला में 8.4 मिमी, करनाल में 2 मिमी, रोहतक में 8.4 मिमी, अमृतसर में 2.4 मिमी, लुधियाना में 0.6 मिमी, पठानकोट में 2.6 मिमी, आदमपुर में 5.4 मिमी, गुरदासपुर में 4.1 मिमी और पटियाला में 0.2 मिमी बारिश हुई.

हिसार, रोहतक, भिवानी, लुधियाना समेत कई स्थानों पर कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में पंजाब और हरियाणा में कुछ-कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है.

बांदा सबसे ठंडा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हुई. राज्य में बांदा 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर सोमवार को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.