लखनऊ: फिल्म सिटी को लेकर सीएम योगी आज यानी मंगलवार को फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक की. सीएम योगी प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर दोपहर 12 बजे से बैठक बुलाई गई थी. बैठक में आगे की कार्य योजना बनाने को लेकर चर्चा की गई.
उदित नारायण ने सुनाया गाना
इस बैठक में कई फिल्मी सितारे उपस्थित रहे तो कई फिल्मी हस्तियां वर्चुअल माध्यम से सीएम योगी के साथ बैठक में जुड़ी और फिल्म सिटी के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की गई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर उनके हुनर को तराशने को लेकर विस्तार से मंथन किया गया.
फिल्मी हस्तियों की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में गायक उदित नारायण ने एक गाना सुनाया. जिसे सुनकर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी खुश दिखे. उदित नारायण ने सुनाया योगी कहे सच और साहस है जिसके मन में, अंत मे जीत उसी की रहे, वो मितवा सुन मितवा तुझको क्या डर है, ये धरती अपनी है अपना अंबर है रे, तू आ जा रे....' गाना सुनने के बाद खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उदित नारायण का आभार व्यक्त किया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. यह फिल्म सिटी 1000 एकड़ में बनेगी. यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे सेक्टर-21 फिल्म सिटी को बसाया जाएगा. साथ ही जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना प्राधिकरण के एक्सप्रेस-वे पर फिल्म सिटी बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है.
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर-21 के पास 1000 एकड़ जमीन फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की है. उन्होंने कहा कि यह जमीन ब्रजभूमि के पास है और यह भूमि सही मायने में भारत को परिभाषित करती है.
दरअसल, मथुरा आगरा ब्रिज सर्किट वृंदावन को जोड़ता है. ऐसे में इस भूमि को फिल्म सिटी के लिए चिन्हित किया गया है. इसमें 780 एकड़ जमीन औद्योगिक है और 220 एकड़ जमीन कॉमर्शियल है. यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर इस फिल्म सिटी का निर्माण तत्परता से किया जाएगा.
जेवर से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
यमुना एक्सप्रेस-वे पर 1000 एकड़ में फिल्म सिटी बसाई जाएगी. यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. जानकारी के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट से तकरीबन 1 किलोमीटर के फासले पर फिल्म सिटी बसेगी.
बता दें बैठक में कई नामी-गिरामी प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, लेखक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया थे. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत समेत 25 बड़ी फिल्मी हस्तियों को पत्र लिखकर बुलाया गया था. फिल्म सिटी बनाने के लिए सुझाव मांगे गए थे. यूपी सरकार फिल्म सिटी निर्माण को लेकर हर स्तर पर तैयारी कर आगे की कार्य योजना बनाने में जुटी है.
सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत को भी इस बैठक में बुलाया गया था. जिन प्रमुख लोगों को इस बैठक में शामिल होना था उनमें शैलेश सिंह, विजेंद्र प्रसाद, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी, नितिन देसाई, विनोद बच्चन, पद्मा कुमार, उदित नारायण, अनूप जलोटा, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, नीरज पांडे, डेविड धवन, सुभाष घई, शारिक पटेल, भूषण कुमार, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, राज शांडिल्य, रवीना टंडन, परेश रावल, सतीश कौशिक, विशाल चतुर्वेदी, जॉन मैथ्यू माथन, प्रियदर्शन, महावीर प्रसाद, महावीर जैन, अनामिका श्रीवास्तव, मुराद अली खान, ओम राउत, संदीप सिंह, दीपक दलवी और मनोज मुंतशिर शामिल हैं.
पढ़ें : सीएम योगी से मिले मधुर भंडारकर, फिल्म सिटी को लेकर हुई चर्चा
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने भी एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. उन्होंने फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा की. उन्होंने इस फैसले की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी निर्माण की बधाई दी थी. साथ ही कहा था कि यह काम वाकई काबिले तारीफ है. उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा.