ETV Bharat / bharat

अरुणाचल के सियासी बवाल का सवाल हंसकर टाल गए नीतीश - अरुणाचल के सियासी बवाल

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सात में छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. जेडीयू के नेशनल काउंसिल की बैठक से पहले अरुणाचल में पार्टी विधायकों की टूट पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. पढ़ें रिपोर्ट.

Nitish Kumar
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 9:17 PM IST

पटना : जेडीयू कार्यकारिणी बैठक से पहले ही पार्टी को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सवाल पूछने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार हंसकर टाल गए लेकिन इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. आरजेडी लगातार जेडीयू पर हमलावर है.

नीतीश कुमार का बयान

जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जेडीयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि राजनीति में नेताओं का आना जाना होते रहता है. ये कोई नई बात नहीं है. पार्टी से विधायकों के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता वहां हैं. पार्टी बड़ी होती है, विधायक नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि आरजेडी पहले अपना घर संभाले, उसके विधायक टूटने के लिए तैयार बैठे हैं.

देखें जेडीयू को कैसे लगा झटका

'बिहार में नहीं पड़ेगा असर'

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है. दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है. जेडीयू कई राज्यों में अलग चुनाव लड़ती है. इसको लेकर बिहार में कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू को लगा है झटका

बता दें कि जेडीयू को बिहार विधानसभा चुनाव में भी बड़ा झटका लगा था. पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, सरकार जरूर बन गई है लेकिन अब नेशनल काउंसिल की बैठक से पहले अरुणाचल में पार्टी विधायकों की टूट पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. ऐसे में तो पार्टी के नेशनल काउंसिल की बैठक में इन सब पर भी मंथन होना तय है. वहीं, इस पूरे मामले में जेडीयू के नेता खुलकर फिलहाल बोलने से बच भी रहे हैं.

पटना : जेडीयू कार्यकारिणी बैठक से पहले ही पार्टी को अरुणाचल प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सात में से छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सवाल पूछने पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार हंसकर टाल गए लेकिन इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. आरजेडी लगातार जेडीयू पर हमलावर है.

नीतीश कुमार का बयान

जेडीयू के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर जेडीयू के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि राजनीति में नेताओं का आना जाना होते रहता है. ये कोई नई बात नहीं है. पार्टी से विधायकों के चले जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता वहां हैं. पार्टी बड़ी होती है, विधायक नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी के हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि आरजेडी पहले अपना घर संभाले, उसके विधायक टूटने के लिए तैयार बैठे हैं.

देखें जेडीयू को कैसे लगा झटका

'बिहार में नहीं पड़ेगा असर'

अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू विधायक के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि बिहार में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एकजुट है. दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है. जेडीयू कई राज्यों में अलग चुनाव लड़ती है. इसको लेकर बिहार में कोई असर पड़ने वाला नहीं है.

विधानसभा चुनाव में भी जेडीयू को लगा है झटका

बता दें कि जेडीयू को बिहार विधानसभा चुनाव में भी बड़ा झटका लगा था. पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, सरकार जरूर बन गई है लेकिन अब नेशनल काउंसिल की बैठक से पहले अरुणाचल में पार्टी विधायकों की टूट पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. ऐसे में तो पार्टी के नेशनल काउंसिल की बैठक में इन सब पर भी मंथन होना तय है. वहीं, इस पूरे मामले में जेडीयू के नेता खुलकर फिलहाल बोलने से बच भी रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.