ETV Bharat / bharat

दिल्ली में फिर से 'निर्भया' कांड, मासूम के साथ दरिंदगी - बच्ची से दुष्कर्म का मामला

भारत की राजधानी दिल्ली में हैवानियत की शिकार हुई छह साल की मासूम से मिलने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे. उन्होंने बच्ची की हालत जानी और उसके परिजनों से भी बातचीत की.

सीएम केजरीवाल ने किया दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों को 10 लाख की मदद का ऐलान.
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में हैवानियत की शिकार हुई छह साल की मासूम से मिलने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे. बच्ची का इलाज अभी सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो.

सीएम केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया ने बच्ची की हालत जानी और उसके परिजनों से भी बातचीत की.

'डॉक्टर रख रहे हैं ख्याल'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर उसका अच्छा ख्याल रख रहे हैं. उसके पिता से भी मैं मिला. उसके पिताजी बेलदारी का काम करते हैं. उन्हें मैंने हर किस्म के सहयोग का आश्वासन दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी.

साथ ही सीएम ने कहा कि बड़े से बड़ा वकील करके जो दोषी है, उसे सजा दिलवाई जाएगी. ताकि दूसरे लोगों के लिए यह उदाहरण बन सके और आने वाले समय में कोई इस किस्म की गलत हरकत ना करे.

पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: चार महिला नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद

सीएम ने केंद्र से मांगा सहयोग
दिल्ली में बढ़ती अपराध की घटनाएं और आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं को लेकर पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग केंद्र और पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारना चाहते हैं.

सीएम ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक हो सके. केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दिल्ली की सरकार की तरफ से मैं केंद्र सरकार को हर तरह के सहयोग का आश्वासन देता हूं.

बच्ची की पढ़ाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि वो अभी सरकारी स्कूल में पढ़ रही है, सरकारी स्कूल में पढ़ाई फ्री होती है.

आरोपी ने कबूला जुर्म
बीते मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त आरोपी ने फ्रूटी दिलाने के बहाने उसे डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर अंडरपास के नजदीक उसके साथ रेप किया और फिर तड़पता हुआ छोड़ कर भाग गया.

बच्ची किसी तरह से सड़क तक पहुंची थी, जहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में हैवानियत की शिकार हुई छह साल की मासूम से मिलने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे. बच्ची का इलाज अभी सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.

देखें वीडियो.

सीएम केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया ने बच्ची की हालत जानी और उसके परिजनों से भी बातचीत की.

'डॉक्टर रख रहे हैं ख्याल'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर उसका अच्छा ख्याल रख रहे हैं. उसके पिता से भी मैं मिला. उसके पिताजी बेलदारी का काम करते हैं. उन्हें मैंने हर किस्म के सहयोग का आश्वासन दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी.

साथ ही सीएम ने कहा कि बड़े से बड़ा वकील करके जो दोषी है, उसे सजा दिलवाई जाएगी. ताकि दूसरे लोगों के लिए यह उदाहरण बन सके और आने वाले समय में कोई इस किस्म की गलत हरकत ना करे.

पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: चार महिला नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद

सीएम ने केंद्र से मांगा सहयोग
दिल्ली में बढ़ती अपराध की घटनाएं और आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं को लेकर पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग केंद्र और पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारना चाहते हैं.

सीएम ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक हो सके. केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दिल्ली की सरकार की तरफ से मैं केंद्र सरकार को हर तरह के सहयोग का आश्वासन देता हूं.

बच्ची की पढ़ाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि वो अभी सरकारी स्कूल में पढ़ रही है, सरकारी स्कूल में पढ़ाई फ्री होती है.

आरोपी ने कबूला जुर्म
बीते मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त आरोपी ने फ्रूटी दिलाने के बहाने उसे डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर अंडरपास के नजदीक उसके साथ रेप किया और फिर तड़पता हुआ छोड़ कर भाग गया.

बच्ची किसी तरह से सड़क तक पहुंची थी, जहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

Intro:राजधानी दिल्ली के द्वारका में हैवानियत की शिकार हुई 6 साल की मासूम बच्ची अभी सफदरजंग अस्पताल में इलाजरत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बच्ची की हालत जानने अस्पताल पहुंचे.


Body:नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्ची की हालत जानी और उसके परिजनों से भी बातचीत की. बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक हैवान ने छोटी सी बच्ची के साथ गलत काम किया था. डॉक्टर ने बताया कि जब वो आई थी तो उसकी हालत बहुत खराब थी. अब उसका ऑपरेशन हो गया है और ऑपरेशन के बाद हालत स्थिर है और किसी प्रकार की चिंता की बात नहीं है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि डॉक्टर उसका अच्छा ख्याल रख रहे हैं. उसके पिता से भी मैं मिला. उसके पिताजी बेलदारी का काम करते हैं. उन्हें मैंने हर किस्म के सहयोग का आश्वासन दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करके जो दोषी है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएगी, ताकि दूसरे लोगों के लिए यह उदाहरण बन सके और आने वाले समय में कोई इस किस्म की गलत हरकत ना करे.

दिल्ली में बढ़ती अपराध की घटनाएं और आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं को लेकर पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग केंद्र तथा पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारना चाहते हैं. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि इस बारे में तुरंत कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक हो सके. केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दिल्ली की सरकार की तरफ से मैं केंद्र सरकार को हर तरह के सहयोग का आश्वासन देता हूं.

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद वो बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त आरोपी ने फ्रूटी दिलाने के बहाने उसे डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर अंडरपास के नजदीक उसके साथ रेप किया और फिर तड़पता हुआ छोड़ कर भाग गया. बच्ची किसी तरह से सड़क तक पहुंची थी, जहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.


Conclusion:आए दिन राजधानी दिल्ली में घटती ऐसी घटनाओं के बाद सरकार की तरफ से ऐसे आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आता. अब देखने वाली बात यह होगी कि अरविंद केजरीवाल की तरफ से केंद्र के साथ मिलकर दिल्ली के अपराध को रोकने के लिए की गई पहल कहां तक असर दिखाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.