नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका में हैवानियत की शिकार हुई छह साल की मासूम से मिलने सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे. बच्ची का इलाज अभी सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
सीएम केजरीवाल और डिप्टी मनीष सिसोदिया ने बच्ची की हालत जानी और उसके परिजनों से भी बातचीत की.
'डॉक्टर रख रहे हैं ख्याल'
सीएम केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर उसका अच्छा ख्याल रख रहे हैं. उसके पिता से भी मैं मिला. उसके पिताजी बेलदारी का काम करते हैं. उन्हें मैंने हर किस्म के सहयोग का आश्वासन दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी.
साथ ही सीएम ने कहा कि बड़े से बड़ा वकील करके जो दोषी है, उसे सजा दिलवाई जाएगी. ताकि दूसरे लोगों के लिए यह उदाहरण बन सके और आने वाले समय में कोई इस किस्म की गलत हरकत ना करे.
पढ़ें: पुलिस-नक्सली मुठभेड़: चार महिला नक्सली ढेर, शव और हथियार बरामद
सीएम ने केंद्र से मांगा सहयोग
दिल्ली में बढ़ती अपराध की घटनाएं और आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं को लेकर पूछे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोग केंद्र और पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारना चाहते हैं.
सीएम ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत कठोर कदम उठाए जाएं, ताकि दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक हो सके. केजरीवाल ने कहा कि इसके लिए दिल्ली की सरकार की तरफ से मैं केंद्र सरकार को हर तरह के सहयोग का आश्वासन देता हूं.
बच्ची की पढ़ाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि वो अभी सरकारी स्कूल में पढ़ रही है, सरकारी स्कूल में पढ़ाई फ्री होती है.
आरोपी ने कबूला जुर्म
बीते मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद बच्ची अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त आरोपी ने फ्रूटी दिलाने के बहाने उसे डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर अंडरपास के नजदीक उसके साथ रेप किया और फिर तड़पता हुआ छोड़ कर भाग गया.
बच्ची किसी तरह से सड़क तक पहुंची थी, जहां से गुजर रहे एक व्यक्ति की उस पर नजर पड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.