ETV Bharat / bharat

आंध्र और तेलंगना में कोरोना : लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन और आर्थिक मदद - जगनमोहन रेड्डी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों को मुफ्त राशन और 1000 रुपये प्रति परिवार देने की घोषणा की है. दूसरी ओर तेलंगाना के सीएम ने भी राज्य के व्हाइट कार्ड धारकों को मदद मुहैया कराने का एलान किया है.

etvbharat
सीएम जगनमोहन रेड्डी
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:15 PM IST

अमरावती : कोरोना वायरस के कारण भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति देखी जा रही है. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों को मुफ्त राशन और 1000 रुपये प्रति परिवार देने की घोषणा की है.

आंध्र प्रदेश की सरकार अब कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ा रही है.

रविवार को सरकार ने 31 मार्च तक अंतर-राज्य सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है. लोगों से अगर बहुत जरुरत न हो तो घर से बाहर न निकालने की हिदायत भी दी गई है.

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन राज्य और अंतर-राज्य के परिवहन बंद रहेंगे. इस बीच सरकारी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर कार्यालय पहुंचेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में आंध्रप्रदेश की स्थिति को बेहतर बताया है. बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकार राज्य में व्हाइट राशन कार्ड रखने वाले 87 लाख से अधिक लोगों को 1500 रुपये देगी और 12 किलोग्राम चावल मुफ्त में देगी.

अमरावती : कोरोना वायरस के कारण भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति देखी जा रही है. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों को मुफ्त राशन और 1000 रुपये प्रति परिवार देने की घोषणा की है.

आंध्र प्रदेश की सरकार अब कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए राज्य में पूर्ण रूप से लॉकडाउन की तरफ कदम बढ़ा रही है.

रविवार को सरकार ने 31 मार्च तक अंतर-राज्य सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है. लोगों से अगर बहुत जरुरत न हो तो घर से बाहर न निकालने की हिदायत भी दी गई है.

मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन राज्य और अंतर-राज्य के परिवहन बंद रहेंगे. इस बीच सरकारी कर्मचारी रोटेशन के आधार पर कार्यालय पहुंचेंगे.

वहीं मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में आंध्रप्रदेश की स्थिति को बेहतर बताया है. बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

साथ ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकार राज्य में व्हाइट राशन कार्ड रखने वाले 87 लाख से अधिक लोगों को 1500 रुपये देगी और 12 किलोग्राम चावल मुफ्त में देगी.

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.