पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने भारी तबाही बचाई है. बंगापानी तहसील के गैला टांगा में देर रात बादल फट गया. बादल फटने से एक मकान ढह गया, जिसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. वहीं, 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं.
एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन टीम, एसडीएम और विधायक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में लगे हैं. बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण रास्ता बह गया है. इसलिए आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है.
वहीं, भारी बारिश से मलबा आने के कारण टनकपुर-तवाघाट हाईवे बन्द हो गया है. पहाड़ी और दूरस्थ इलाका होने के कारण मोबाइल के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. इस कारण सटीक जानकारी मिलने में भी परेशानी हो रही है. राहत और बचाव कार्यों में भी दिक्कत आ रही है.