ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : दो जिलों में हुई झड़प, आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल - कोलकाता में हिंसक झड़प

पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो स्थानों पर झड़प की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. उत्तर 24 परगना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दक्षिण 24 परगना में हुई झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.

11- injured in-clashes-two-districts-in-west-bengal
दो जिलों में हुई झड़प
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 11:00 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के आमाडांगा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के बाद हिंसक झड़प हुई. झड़प का कारण एक फोटो रहा जिसमें एक स्थानीय पार्टी के समर्थक के हाथ में टीएमसी का झंडा दिखाया गया. इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के विवाद बढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में आमाडांगा थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़प.

कुछ असमाजिक तत्वों पर बम फेंकने का भी आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल में रविवार को ही हुई एक अन्य घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है. बसंती थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव में हुई झड़प में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों को कैनिंग उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया.

दक्षिण 24 परगना की घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक को सिर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि यह झड़प चारबिद्या गांव के नियंत्रण के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और पार्टी की युवा शाखा, युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई.

टीएमसी के स्थानीय नेताओं का आरोप है कि युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन पर गोली चलाई.

यह भी पढ़ें-ममता पर भड़के धनखड़, कहा- जानकारी मेरा हक, क्यों नहीं दे रहीं सूचना ?

हालांकि, युवा तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस के एक पिकेट की तैनाती की गई है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के आमाडांगा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट के बाद हिंसक झड़प हुई. झड़प का कारण एक फोटो रहा जिसमें एक स्थानीय पार्टी के समर्थक के हाथ में टीएमसी का झंडा दिखाया गया. इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के विवाद बढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. इस हिंसक झड़प में आमाडांगा थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़प.

कुछ असमाजिक तत्वों पर बम फेंकने का भी आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) के जवानों को तैनात किया गया है.

पश्चिम बंगाल में रविवार को ही हुई एक अन्य घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है. बसंती थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव में हुई झड़प में कम से कम तीन लोग घायल हो गए. तीनों घायलों को कैनिंग उपसंभागीय अस्पताल ले जाया गया.

दक्षिण 24 परगना की घटना के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक को सिर में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि यह झड़प चारबिद्या गांव के नियंत्रण के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और पार्टी की युवा शाखा, युवा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई.

टीएमसी के स्थानीय नेताओं का आरोप है कि युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मुख्य पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया और उन पर गोली चलाई.

यह भी पढ़ें-ममता पर भड़के धनखड़, कहा- जानकारी मेरा हक, क्यों नहीं दे रहीं सूचना ?

हालांकि, युवा तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि यह घटना पारिवारिक विवाद के चलते हुई और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए गांव में पुलिस के एक पिकेट की तैनाती की गई है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.