ETV Bharat / bharat

केरल : पुष्पांजलि स्वामीयर के सत्याग्रह स्थल पर संघर्ष

केरल के मुंचिरा मैडोम की मांग से शुरू हुए विरोध ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. सत्याग्रह का स्थल अब भाजपा और आरएसएस के संघर्ष में बदल गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पुष्पांजलि स्वामीयर द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह स्थल पर संघर्ष
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 2:02 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:56 PM IST

तिरुवनंतपुरम: पुष्पांजलि स्वामीयर का सत्याग्रह स्थल RSS और भाजपा के संघर्ष में बदल गया है.

पुष्पांजलि स्वामीयर ने मुंचिरा मैडोम की मांग का विरोध शुरू कर दिया, लेकिन पार्टी के सदस्यों ने उनके सत्याग्रह के मंच पर हमला किया.

गौरतलब है कि परमेस्वर ब्रह्मानंद तीर्थ सत्याग्रह को मुनिरा मैडोम में प्रवेश की अनुमति के साथ-साथ अनुष्ठान करने के लिए शुरू किया गया है.

देखें वीडियो...

पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़ने को लेकर औरंगजेब का लिखित प्रमाण, मस्जिद के लिए दूसरी जगह देंगे : स्वामी

आपको बता दें कि स्वामी ने कल अपना उपवास खत्म कर दिया था, स्वामी कई दिनों से उपवास कर रहे थे.

भाजपा समर्थकों ने श्री पद्मनाभ मंदिर के पश्चिम प्रवेश द्वार पर सत्याग्रह करने के लिए उनकी आवाज को रोक दिया गया और सीपीएम कार्यकर्ता उनके समर्थन में आए. यह अंततः संघर्ष का कारण बना. पुलिस ने आकर घटनास्थल को साफ किया.

तिरुवनंतपुरम: पुष्पांजलि स्वामीयर का सत्याग्रह स्थल RSS और भाजपा के संघर्ष में बदल गया है.

पुष्पांजलि स्वामीयर ने मुंचिरा मैडोम की मांग का विरोध शुरू कर दिया, लेकिन पार्टी के सदस्यों ने उनके सत्याग्रह के मंच पर हमला किया.

गौरतलब है कि परमेस्वर ब्रह्मानंद तीर्थ सत्याग्रह को मुनिरा मैडोम में प्रवेश की अनुमति के साथ-साथ अनुष्ठान करने के लिए शुरू किया गया है.

देखें वीडियो...

पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर तोड़ने को लेकर औरंगजेब का लिखित प्रमाण, मस्जिद के लिए दूसरी जगह देंगे : स्वामी

आपको बता दें कि स्वामी ने कल अपना उपवास खत्म कर दिया था, स्वामी कई दिनों से उपवास कर रहे थे.

भाजपा समर्थकों ने श्री पद्मनाभ मंदिर के पश्चिम प्रवेश द्वार पर सत्याग्रह करने के लिए उनकी आवाज को रोक दिया गया और सीपीएम कार्यकर्ता उनके समर्थन में आए. यह अंततः संघर्ष का कारण बना. पुलिस ने आकर घटनास्थल को साफ किया.

Intro:Body:

Thiruvananthapuram: The satyagraha spot of Pushpanjali Swamiyar has turned to a conflict by RSS and BJP. Pushpanjali Swamiyar started protest demanding Munchira madam, but the party members attack his satyagraha stage. Parameswara Brahmananda Tirtha Satyagraha has been initiated to get entry permission into Munchira madam as well as to perform rituals. 

Swamiyar closed his fasting yesterday which was running for several days. the BJP supporters inhibited his bid to stage satyagraha ‌before West entrance of Sree Padmnabha Temple and CPM workers came in support of him. it ultimately led to conflict. Police came and cleared the scene. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.