ETV Bharat / bharat

मुठभेड़ के बाद विस्फोट में चार नागरिक घायल, दो आतंकवादी मारे गए - लश्कर-ए-तैयबा

कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा गांव में गुरुवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. वहीं, मुठभेड़ स्थल के पास पहुंचे चार स्थानीय नागरिक एक विस्फोट में घायल हो गए हैं.

explosion after encounter
मुठभेड़ स्थल
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:35 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा गांव में गुरुवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. हालांकि, मुठभेड़ स्थल के पास पहुंचे चार स्थानीय नागरिक एक विस्फोट में घायल हो गए हैं.

इस घटना से क्षेत्र में गुस्सा भड़क गया है. लोगों ने सवाल उठाया है कि मुठभेड़ खत्म होने से पहले ही जनता को उस इलाके में आवागमन की इजाजत क्यों दी गई? इस तरह की घटना कश्मीर में पहले भी हुई है.

पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले के सिरहामा गांव में आतंकवादियों से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गोलीबारी बंद हो गई. सुरक्षा बल तलाशी अभियान चलाते, इससे पहले ही स्थानीय निवासी मुठभेड़ स्थल के बहुत करीब चले गए. नागरिकों को दूर रहने की सलाह भी दी गई, मगर उन्होंने बात नहीं मानी.

घायल नागरिकों की पहचान मुहम्मद यासीन राथर, शाहिद यूसुफ, इरफान अहमद भट्ट और मुदासिर अहमद मगरे के रूप में की गई है. यासीन और शाहिद को विशेष उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा गांव में गुरुवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए. हालांकि, मुठभेड़ स्थल के पास पहुंचे चार स्थानीय नागरिक एक विस्फोट में घायल हो गए हैं.

इस घटना से क्षेत्र में गुस्सा भड़क गया है. लोगों ने सवाल उठाया है कि मुठभेड़ खत्म होने से पहले ही जनता को उस इलाके में आवागमन की इजाजत क्यों दी गई? इस तरह की घटना कश्मीर में पहले भी हुई है.

पुलिस के अनुसार, अनंतनाग जिले के सिरहामा गांव में आतंकवादियों से जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के बाद गोलीबारी बंद हो गई. सुरक्षा बल तलाशी अभियान चलाते, इससे पहले ही स्थानीय निवासी मुठभेड़ स्थल के बहुत करीब चले गए. नागरिकों को दूर रहने की सलाह भी दी गई, मगर उन्होंने बात नहीं मानी.

घायल नागरिकों की पहचान मुहम्मद यासीन राथर, शाहिद यूसुफ, इरफान अहमद भट्ट और मुदासिर अहमद मगरे के रूप में की गई है. यासीन और शाहिद को विशेष उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.