ETV Bharat / bharat

कद छोटा-उपलब्धियां बड़ी, मास्टर पिंटू ने ऐसे बनाई पहचान - Actor Master Pintu on ETV bharat

छोटा पैक बड़ा धमाका के नाम से फेमस मास्टर पिंटू इन दिनों कोडरमा में हैं. पिंटू की हाइट 3 फीट 8 इंच है. 42 वर्षीय मास्टर पिंटू 20 सालों से फिल्मी दुनिया मे काम कर रहें हैं और कई भोजपुरी और बंगला फिल्मों में बतौर कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं.

मास्टर पिंटू
मास्टर पिंटू
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:52 PM IST

रांची : कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कर दिखाया है हावड़ा के रहने वाले मास्टर पिंटू ने. पिंटू की हाइट 3 फीट 8 इंच है. मास्टर पिंटू ने कोरियोग्राफर (डांस डायरेक्टर) और एक्टिंग के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की है.

छोटा पैक बड़ा धमाका के नाम से फेमस मास्टर पिंटू झारखंडी फिल्म बे लगाम इश्क की शूटिंग के मौके पर इन दिनों कोडरमा में हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने कद के बदौलत ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, वे ऐसे लोगों के लिए एक मिशाल हैं, जो अपने कद को लेकर संकुचित महसूस करते हैं. मास्टर पिंटू बताते हैं कि भले ही यह छोटा कद किसी के लिए हास्य का पात्र बन जाता है, लेकिन यह छोटा कद उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते मास्टर पिंटू

42 वर्षीय मास्टर पिंटू 20 सालों से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं और कई भोजपुरी और बंगला फिल्मों में बतौर कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने 10 से अधिक भोजपुरी और कई बांग्ला फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर अपना योगदान दिया है. इसके अलावा मास्टर पिंटू टीवी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस, बूगी वूगी और डांस संग्राम में भी बतौर प्रतिभागी और कोरियोग्राफर अपना जलवा दिखा चुके हैं.

मास्टर पिंटू ने बताया कि छोटा कद कभी भी उनके लक्ष्य के आड़े नहीं आया और इसी कद के कारण वे लोगों की भीड़ से अलग दिखते हैं, छोटे कद के कारण ही हास्य कलाकार के रूप में उनकी छवि बनी हुई है. उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म बलमा मिलल बा नाटा और भोजपुरी चैंपियन उनकी अब तक कि सबसे यादगार फिल्म है.

मास्टर पिंटू गोंविदा के सबसे बड़े फैन हैं और अब तक उन्हें मिथुन चक्रवर्ती, फराह खान और स्व. सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ फिल्मी दुनियां के बड़े हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला है. मास्टर पिंटू की जीवनसाथी की लंबाई भी उनसे मात्र 4 इंच अधिक है और उनके तीन बच्चे भी हैं.

इसे भी पढे़ं:-स्वर्णरेखा नदी आज भी उगलती है सोना, कई लोगों की चलती है रोजी रोटी

उन्होंने कहा कि झुमरी तलैया का नाम फिल्मों में सुना था, अब उन्हें झुमरी तलैया देखने का मौका मिला है, ये भाग्य की बात है. मास्टर पिंटू ने कहा कि कोडरमा की हसीन वादियां और यहां की आबोहवा काफी रमणीय है, जिसके कारण से यहां फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं हैं.

रांची : कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. ऐसा ही कर दिखाया है हावड़ा के रहने वाले मास्टर पिंटू ने. पिंटू की हाइट 3 फीट 8 इंच है. मास्टर पिंटू ने कोरियोग्राफर (डांस डायरेक्टर) और एक्टिंग के क्षेत्र में बुलंदियां हासिल की है.

छोटा पैक बड़ा धमाका के नाम से फेमस मास्टर पिंटू झारखंडी फिल्म बे लगाम इश्क की शूटिंग के मौके पर इन दिनों कोडरमा में हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अपने कद के बदौलत ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है, वे ऐसे लोगों के लिए एक मिशाल हैं, जो अपने कद को लेकर संकुचित महसूस करते हैं. मास्टर पिंटू बताते हैं कि भले ही यह छोटा कद किसी के लिए हास्य का पात्र बन जाता है, लेकिन यह छोटा कद उनके लिए वरदान साबित हो रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते मास्टर पिंटू

42 वर्षीय मास्टर पिंटू 20 सालों से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं और कई भोजपुरी और बंगला फिल्मों में बतौर कलाकार की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने 10 से अधिक भोजपुरी और कई बांग्ला फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर अपना योगदान दिया है. इसके अलावा मास्टर पिंटू टीवी रियलिटी शो डांस इंडिया डांस, बूगी वूगी और डांस संग्राम में भी बतौर प्रतिभागी और कोरियोग्राफर अपना जलवा दिखा चुके हैं.

मास्टर पिंटू ने बताया कि छोटा कद कभी भी उनके लक्ष्य के आड़े नहीं आया और इसी कद के कारण वे लोगों की भीड़ से अलग दिखते हैं, छोटे कद के कारण ही हास्य कलाकार के रूप में उनकी छवि बनी हुई है. उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म बलमा मिलल बा नाटा और भोजपुरी चैंपियन उनकी अब तक कि सबसे यादगार फिल्म है.

मास्टर पिंटू गोंविदा के सबसे बड़े फैन हैं और अब तक उन्हें मिथुन चक्रवर्ती, फराह खान और स्व. सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ फिल्मी दुनियां के बड़े हस्तियों के साथ काम करने का मौका मिला है. मास्टर पिंटू की जीवनसाथी की लंबाई भी उनसे मात्र 4 इंच अधिक है और उनके तीन बच्चे भी हैं.

इसे भी पढे़ं:-स्वर्णरेखा नदी आज भी उगलती है सोना, कई लोगों की चलती है रोजी रोटी

उन्होंने कहा कि झुमरी तलैया का नाम फिल्मों में सुना था, अब उन्हें झुमरी तलैया देखने का मौका मिला है, ये भाग्य की बात है. मास्टर पिंटू ने कहा कि कोडरमा की हसीन वादियां और यहां की आबोहवा काफी रमणीय है, जिसके कारण से यहां फिल्म शूटिंग की काफी संभावनाएं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.