नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कार के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को उसी तरह से संरक्षण दे रही है जैसे उसने उन्नाव मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को दिया था.
शाहजहांपुर मामले में स्वामी चिन्मायानंद पर धारा 164 के तहत छात्रा के बयान दर्ज किए जाने के बाद दुष्कर्म का मामला नहीं दर्ज हुआ है.
पढ़ें: चिन्मयानंद पर लगे गंभीर आरोपों पर BJP खामोश ! खड़े हो रहे हैं सवाल
इस पर प्रियंका ने लिखा कि उन्नाव दुष्कर्म मामले में बीजेपी सरकार और पुलिस की लापरवाही व आरोपी को संरक्षण दिए जाने हश्र सबके सामने है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार और उप्र पुलिस शाहजहांपुर मामले में वही दोहरा रही है.
प्रियंका ने आगे लिखा कि पिड़िता भय में है, लेकिन बीजेपी सरकार पता नहीं किस चीज का इंतजार कर रही है.
बता दें कि लॉ छात्रा द्वारा दर्ज कराने के कुछ घंटे बाद ही चिन्मयानंद ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद डॉक्टरों को बुलाया गया. छात्रा ने चिन्मयानंद पर बार-बार यौन उत्पीड़न करने और उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.चिन्मयानंद की गिरफ्तारी नहीं होने पर छात्रा ने बुधवार को आत्महत्या करने की धमकी दी.
उन्होंने कहा कि उसे बयान दर्ज किए 15 दिन से अधिक का समय हो गया है. लेकिन विशेष जांच दल ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.