ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के त्सचो गांव के पास भारतीय सीमा में चीनी सेना ने घुसपैठ की. उसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें करारा जवाब देते हुए उन्हें वापस चीनी सीमा में भगा दिया.
भारतीय क्षेत्र में चीनी सैनिक कई बार घुसने का प्रयास कर चुके हैं. एक बार फिर चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में घुसकर जमीन कब्जा करने की कोशिश की है लेकिन इस बार वह नकाम रहा.
हाल ही में भारतीय सेना सीमा सड़क संगठन गैरीसन यंगकिओन सीमा के पास सड़क का निर्माण कर रहा है. उसी समय चीनी सेना ने सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए घुसपैठ की लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें वापस खदेड़ कर उनकी मंशा को नाकाम कर दिया.
पढ़ेंः चीन हमें 1962 की सेना समझने की भूल न करे : लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने
गौरतलब है कि रक्षा बैठक में पूर्वी सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाने ने कहा कि चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास करते हैं और उन्हें भारतीय सेना का सामना करना पड़ता है. भारतीय सेना 1962 की तरह नहीं है.