ETV Bharat / bharat

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंपा - चीन की पीएलए

चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंप दिया है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली : चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंप दिया है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. पांचो युवक किविथु पहुंच चुके हैं. उन्हें चीनी सेना ने दमई से छोड़ा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) भारतीय अधिकारियों को सौंपेगी. पीएलए ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे.

यह घटना तब सामने आई थी जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे और लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं.

यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. मैकमोहन रेखा पर स्थित नाचो अंतिम प्रशासनिक क्षेत्र है और यह दापोरीजो जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर है.

चीनी सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए युवकों की पहचान तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगतु एबिया, तनु बाकर और नगरु दिरी के रूप में की गई है.

रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि चीन की सेना (पीएलए) ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे. उन्हें शनिवार (12 सितंबर) को एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है.

  • The Chinese PLA has confirmed to Indian Army to hand over the youths from Arunachal Pradesh to our side. The handing over is likely to take place anytime tomorrow i.e. 12th September 2020 at a designated location. https://t.co/UaM9IIZl56

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजिजू ने ही पहली बार इसकी सूचना दी थी कि पीएलए ने इस बात की पुष्टि की थी कि युवक सीमा पार चीन में पाए गए हैं.

नई दिल्ली : चीन ने अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों को भारत को सौंप दिया है. भारतीय सेना ने यह जानकारी दी. पांचो युवक किविथु पहुंच चुके हैं. उन्हें चीनी सेना ने दमई से छोड़ा है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवकों को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) भारतीय अधिकारियों को सौंपेगी. पीएलए ने मंगलवार को कहा था कि चार सितंबर को अपर सुबनसिरी जिले में भारत-चीन सीमा से लापता हुए पांच युवक उन्हें सीमापार मिले थे.

यह घटना तब सामने आई थी जब एक समूह के दो सदस्य जंगल में शिकार के लिए गए थे और लौटने पर उन्होंने उक्त पांच युवकों के परिवार वालों को जानकारी दी थी कि युवकों को सेना के गश्ती क्षेत्र सेरा-7 से चीनी सैनिक ले गए हैं.

यह स्थान नाचो से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. मैकमोहन रेखा पर स्थित नाचो अंतिम प्रशासनिक क्षेत्र है और यह दापोरीजो जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर है.

चीनी सेना द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए युवकों की पहचान तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंगतु एबिया, तनु बाकर और नगरु दिरी के रूप में की गई है.

रिजिजू ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि चीन की सेना (पीएलए) ने भारतीय सेना से इस बात की पुष्टि की है कि वह अरुणाचल प्रदेश के युवकों को हमें सौंप देंगे. उन्हें शनिवार (12 सितंबर) को एक निर्दिष्ट स्थान पर सौंपा जा सकता है.

  • The Chinese PLA has confirmed to Indian Army to hand over the youths from Arunachal Pradesh to our side. The handing over is likely to take place anytime tomorrow i.e. 12th September 2020 at a designated location. https://t.co/UaM9IIZl56

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिजिजू ने ही पहली बार इसकी सूचना दी थी कि पीएलए ने इस बात की पुष्टि की थी कि युवक सीमा पार चीन में पाए गए हैं.

Last Updated : Sep 12, 2020, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.