ETV Bharat / bharat

चीनी वायुसेना ने लद्दाख के पास बढ़ाई गश्त, भारत ने भेजे लड़ाकू विमान

उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.

chinese choppers at lac
chinese choppers at lac
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:47 AM IST

Updated : May 12, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने सीमा के पास अपने लड़ाकू विमानों को भेजा.

सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के हेलीकाप्टरों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के बेहद करीब उड़ते देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.

रविवार को पूर्वी लद्दाख और उत्तर सिक्किम के नाकू ला दर्रे के पास हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं, जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिक जख्मी हो गए थे.

चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई और कहा था कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कुल मिलाकर झड़प के वक्त वहां 150 सैनिक मौजूद थे, जिसे बाद में स्थानीय स्तर पर हल किया गया. सूत्रों ने कहा कि अस्थायी और छोटी अवधि की ये झड़पें यहां होती रहती हैं. सैनिकों ने इस तरह के मुद्दों को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार पारस्परिक रूप से हल किया.

अगस्त 2017 में, भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके थे और लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास मारपीट की थी.

इस झड़प ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि यह उस समय हुआ था जब सिक्किम में डोकलाम क्षेत्र को लेकर गतिरोध बना हुआ था.

सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त होने में दो महीने लग गए थे.

नई दिल्ली : उत्तरी सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प के बाद आज भारत चीन सीमा के पास चीनी हेलीकाप्टरों को देखा गया. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने सीमा के पास अपने लड़ाकू विमानों को भेजा.

सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के हेलीकाप्टरों को वास्तविक नियंत्रण रेखा के बेहद करीब उड़ते देखा गया. इसके बाद, भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने क्षेत्र में गश्त लगाई.

रविवार को पूर्वी लद्दाख और उत्तर सिक्किम के नाकू ला दर्रे के पास हाल में भारत और चीन के सैनिकों के बीच तीखी झड़पें हुई थीं, जिसमें दोनों पक्षों के कई सैनिक जख्मी हो गए थे.

चीन और भारत के सैनिकों के बीच हाल में हुए संघर्ष पर चीन ने सोमवार को सधी प्रतिक्रिया जताई और कहा था कि सीमावर्ती क्षेत्रों में उसके सैनिक शांति और धैर्य बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कुल मिलाकर झड़प के वक्त वहां 150 सैनिक मौजूद थे, जिसे बाद में स्थानीय स्तर पर हल किया गया. सूत्रों ने कहा कि अस्थायी और छोटी अवधि की ये झड़पें यहां होती रहती हैं. सैनिकों ने इस तरह के मुद्दों को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार पारस्परिक रूप से हल किया.

अगस्त 2017 में, भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके थे और लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास मारपीट की थी.

इस झड़प ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया था क्योंकि यह उस समय हुआ था जब सिक्किम में डोकलाम क्षेत्र को लेकर गतिरोध बना हुआ था.

सेनाओं के बीच गतिरोध समाप्त होने में दो महीने लग गए थे.

Last Updated : May 12, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.