ETV Bharat / bharat

भारत की सीमा के नजदीक रेल खंड का निर्माण शुरू करेगा चीन - लिंझी को नयींगशी के नाम से भी जाना जाता है

चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है. लिंझी अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है.

xi jinping
शी जिनपिंग
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:51 PM IST

बीजिंग : चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है. आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी. लिंझी को नयींगशी के नाम से भी जाना जाता है और अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है.

लिंझी में एक हवाईअड्डा भी है, जो हिमालयी क्षेत्र में चीन द्वारा बनाए गए पांच हवाई अड्डों में शामिल है.

पढ़ें-फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन में भी दो दिसंबर तक लॉकडाउन

चाइना रेलवे ने दो सुरंग और एक पुल के निर्माण कार्य तथा सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड के लिए बिजली आपूर्ति के लिए शनिवार को निविदा के परिणाम घोषित किए. इससे संकेत मिलता है कि परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, चिंघाई-तिब्बत रेलवे के बाद सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में चीन की दूसरी परियोजना है. यह चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से गुजरेगा, जो विश्व के भूगर्भीय रूप से सर्वाधिक सक्रिय इलाकों में शामिल है.

सिचुआन-तिब्बत रेलवे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से शुरू होता है. यह यान से गुजरता हुआ तिब्बत में प्रवेश करता है तथा चेंगदु से ल्हासा के बीच की यात्रा में लगने वाले 48 घंटे के समय को घटा कर 13 घंटे करता है.

बीजिंग : चीन दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के यान और तिब्बत के लिंझी के बीच रणनीतिक महत्व के सिचुआन-तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू करने वाला है. आधिकारिक मीडिया ने यह जानकारी दी. लिंझी को नयींगशी के नाम से भी जाना जाता है और अरुणाचल प्रदेश सीमा के नजदीक स्थित है.

लिंझी में एक हवाईअड्डा भी है, जो हिमालयी क्षेत्र में चीन द्वारा बनाए गए पांच हवाई अड्डों में शामिल है.

पढ़ें-फ्रांस के बाद अब ब्रिटेन में भी दो दिसंबर तक लॉकडाउन

चाइना रेलवे ने दो सुरंग और एक पुल के निर्माण कार्य तथा सिचुआन-तिब्बत रेलवे के यान-लिंझी खंड के लिए बिजली आपूर्ति के लिए शनिवार को निविदा के परिणाम घोषित किए. इससे संकेत मिलता है कि परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, चिंघाई-तिब्बत रेलवे के बाद सिचुआन-तिब्बत रेलवे तिब्बत में चीन की दूसरी परियोजना है. यह चिंघाई-तिब्बत पठार के दक्षिण पूर्व से गुजरेगा, जो विश्व के भूगर्भीय रूप से सर्वाधिक सक्रिय इलाकों में शामिल है.

सिचुआन-तिब्बत रेलवे सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगदु से शुरू होता है. यह यान से गुजरता हुआ तिब्बत में प्रवेश करता है तथा चेंगदु से ल्हासा के बीच की यात्रा में लगने वाले 48 घंटे के समय को घटा कर 13 घंटे करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.