ETV Bharat / bharat

चीन ने उठाया प्रतिबंधित एप का मुद्दा, भारत ने दिया करारा जवाब - द्विपक्षीय बैठक

भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद भारत ने 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस मामले पर चीन बौखलाया हुआ है. दरअसल चीन ने हाल में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया है.

china-raises-apps-ban-issue-during-meeting-india
चीन ने उठाया प्रतिबंधित एप का मुद्दा
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली : भारत द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही चीन की बौखलाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. दरअसल चीन ने हाल में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक राजनयिक स्तर पर एक बैठक के दौरान, चीनी पक्ष ने भारत में अपने मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया.

वहीं भारत ने भी चीन के इस रवैये का करारा जवाब देते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए की गई और देश नहीं चाहता कि उसके नागरिकों से जुड़े डेटा से छेड़छाड़ हो.

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में 59 चीनी मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे के मद्देनजर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक, वीचैट और हेलो शामिल हैं.

देश ने 29 जून के आदेश में प्रतिबंधित किए गए अधिकांश एप को खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद इस बात पर पर मुहर लगी कि चीनी कंपनियां इन एप्स के माध्यम से डेटा एकत्रित कर रही हैं और उन्हें बाहर भी भेज रही हैं.

यह प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत लगाया गया है, जो सूचना प्रौद्योगिकी (प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक रूप से सूचनाओं के अभिगम के अवरोधन के लिए नियम 2009) के प्रासंगिक प्रावधानों के साथ जुड़ा हुआ है.

पढ़ें : भारत में 59 मोबाइल एप बैन होने पर चीन चिंतित, स्थिति का कर रहा सत्यापन

प्रतिबंध के बाद, चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करना भारत का कर्तव्य था.

नई दिल्ली : भारत द्वारा 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही चीन की बौखलाहट साफ तौर पर नजर आ रही है. दरअसल चीन ने हाल में आयोजित द्विपक्षीय बैठक में इस मुद्दे को उठाया है.

सरकारी सूत्रों के मुताबिक राजनयिक स्तर पर एक बैठक के दौरान, चीनी पक्ष ने भारत में अपने मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया.

वहीं भारत ने भी चीन के इस रवैये का करारा जवाब देते हुए यह स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई सुरक्षा मुद्दों को देखते हुए की गई और देश नहीं चाहता कि उसके नागरिकों से जुड़े डेटा से छेड़छाड़ हो.

गौरतलब है कि भारत ने हाल ही में 59 चीनी मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरे के मद्देनजर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक, वीचैट और हेलो शामिल हैं.

देश ने 29 जून के आदेश में प्रतिबंधित किए गए अधिकांश एप को खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद इस बात पर पर मुहर लगी कि चीनी कंपनियां इन एप्स के माध्यम से डेटा एकत्रित कर रही हैं और उन्हें बाहर भी भेज रही हैं.

यह प्रतिबंध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत लगाया गया है, जो सूचना प्रौद्योगिकी (प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक रूप से सूचनाओं के अभिगम के अवरोधन के लिए नियम 2009) के प्रासंगिक प्रावधानों के साथ जुड़ा हुआ है.

पढ़ें : भारत में 59 मोबाइल एप बैन होने पर चीन चिंतित, स्थिति का कर रहा सत्यापन

प्रतिबंध के बाद, चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों की रक्षा करना भारत का कर्तव्य था.

Last Updated : Jul 13, 2020, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.